हेडलाइन…जिले में औसतन 63.59 फीसदी वोटिंग फैक्टशीट -छतरपुर के दो बूथों पर असामाजिक तत्वों ने इवीएम तोड़ी. वहां पुनर्मतदान की सिफारिश. -हरिहरगंज में तीन लैंड माइन होने की अफवाह उड़ी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू में विधानसभा चुनाव शंातिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान का प्रतिशत 63.59 रहा है. पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी मयूर पटेल ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर मतदाता, मतदानकर्मी और आमलोगों के प्रति आभार जताया है. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र संख्या 191,192 जो कि पाटन के पाल्हे कला में पड़ता है, वहां की इवीएम को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, साथ ही इन बूथों पर पुनर्मतदान की सिफारिश की गयी है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि हरिहरगंज के डेमा इलाके में तीन लैंड माइन लगाये जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की, तो वह लैंड माइन नकली निकली. डीसी के हवाले से डीपीआरओ श्री भादुडी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांति बनी रही, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे.छतरपुर में सबसे कम 60 फीसदी मतदानपलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां की जो रिपोर्ट आयी है, उसके मुताबिक इस सीट पर मतदान का प्रतिशत 67.3 प्रतिशत रहा. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 65.27, पांकी में 63, विश्रामपुर में 62 व छतरपुर में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुडी ने बताया कि सभी मतदानकर्मी वापस लौटने लगे हैं.
BREAKING NEWS
हुसैनाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 67. 3 प्रतिशत वोटिंग, डालटनगंज (65.27) दूसरे नंबर पर
हेडलाइन…जिले में औसतन 63.59 फीसदी वोटिंग फैक्टशीट -छतरपुर के दो बूथों पर असामाजिक तत्वों ने इवीएम तोड़ी. वहां पुनर्मतदान की सिफारिश. -हरिहरगंज में तीन लैंड माइन होने की अफवाह उड़ी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू में विधानसभा चुनाव शंातिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान का प्रतिशत 63.59 रहा है. पलामू के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement