13….कई बूथों पर विलंब से शुरू हुआ मतदानभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर के मतदान केंद्र संख्या 80-81 माइंस मध्य विद्यालय में अवस्थित है. वहीं बूथ संख्या 82 व 83 माइंस उवि में बनाया गया है. इन सभी बूथों पर पुरुष व महिला दोनों मतदाता जागरूक दिखे. 82 व 83 मतदान केंद्र पर मतदाताओं को चाय व पानी भी पिलाया जा रहा था. साथ ही मतदान के बाद मतदाताओं को फूल भी भेंट किये जा रहे थे. मतदान केंद्र संख्या 76 में मशीन की गड़बड़ी के कारण 30 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. इसी तरह बूथ संख्या 67 में भी मशीन के लिंक में त्रुटि होने के कारण 30 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. इसी तरह 114 बूथ पर तार की गड़बड़ी के कारण 45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. कैलान बूथ पर मतदाताओं की अप्रत्याशित भीड़ थी. वोट देने जा रही किरण देवी से पूछने पर उसने कहा कि वोट देने के लिए आये हैं. वोट देंगे, तभी तो काम मिलेगा. वहीं रामवृक्ष भुइयां को नहीं पता कि वोट देने का क्या अर्थ हैं. इस संबंध में रामवृक्ष का कहना था कि वोट क्यों दे रहे हैं मालूम नहीं. सरकार का कानून है, इसलिए वोट दे रहे हैं. यही बात रूपा कुमारी व किरण देवी का भी कहना था. जबकि जागरूक मतदाता एसके विश्वास का कहना था कि वे विकास के मुद्दे को लेकर मतदान कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
भवनाथपुर वन झलकियां..
13….कई बूथों पर विलंब से शुरू हुआ मतदानभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर के मतदान केंद्र संख्या 80-81 माइंस मध्य विद्यालय में अवस्थित है. वहीं बूथ संख्या 82 व 83 माइंस उवि में बनाया गया है. इन सभी बूथों पर पुरुष व महिला दोनों मतदाता जागरूक दिखे. 82 व 83 मतदान केंद्र पर मतदाताओं को चाय व पानी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement