एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड अिीानेता रितिक रोशन और अर्जुन रामपाल मुंबई से प्रकाशित एक अंगरेजी अखबार पर भड़क गये हैं. इसकी वजह है अखबार की एक रिपोर्ट, जिसमें लिखा है कि अर्जुन और मेहर इन दिनों अपने रिश्तों के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और ऐसा रितिक की पत्नी रह चुकी सुजैन खान और अर्जुन रामपाल के बीच बढ़ती नजदीकियां हैं.बॉम्बे टाइम्स की इस रिपोर्ट पर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर लिखा है, आपको ऐसी झूठी खबरें रिपोर्ट करने का पैसा कौन देता है? अगर हिम्मत है तो पहले ये बताओ. और मुझसे और मेरे परिवार से दूर रहें. इस खबर पर रितिक रोशन ने भी ट्वीट किया, ये न्यूज पेपर इतनी झूठी खबरें प्रिंट करता है. इसकी सेलिंग ही बंद करवा देनी चाहिए. बेहद शर्मनाक! सुजैन खान ने इस पूरी घटना पर कहा, अटकलें लगाने की हद है ये. मेरी जिंदगी पर आर्टिकल लिखने से पहले एक भी बार मुझसे मिलने या सच जानने की कोशिश भी नहीं की गयी. ये बेहद दुखद और निराशाजनक है.दरअसल इस रिपोर्ट में लिखा था कि मेहर ने ये खुलासा किया है कि उनकी और अर्जुन रामपाल की शादी इन दिनों सुजैन रौशन की वजह से बुरे दौर से गुजर रही है. इस रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि दो महीने पहले अर्जुन और सुजैन एक फॉरेन ट्रिप पर गये थे, ताकि वे कुछ पल साथ बिता सकें. हालांकि मेहर ने अपने पति अर्जुन के किसी भी तरह के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों के खारिज कर दिया था.
BREAKING NEWS
सुजैन खान की ‘झूठी’ खबर छापनेवाले अखबार पर भड़के रितिक -अर्जुन
एजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड अिीानेता रितिक रोशन और अर्जुन रामपाल मुंबई से प्रकाशित एक अंगरेजी अखबार पर भड़क गये हैं. इसकी वजह है अखबार की एक रिपोर्ट, जिसमें लिखा है कि अर्जुन और मेहर इन दिनों अपने रिश्तों के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और ऐसा रितिक की पत्नी रह चुकी सुजैन खान और अर्जुन रामपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement