रांची: रिम्स के न्यूरो सजर्री विभाग में भरती चान्हो के रकारी गांव निवासी मंगरू बिरहोर की मौत रविवार को हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने उसे शनिवार को रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भरती कराया था.
परिजनों को अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें कफन स्वयं खरीद कर लाने के लिए कहा गया. कफन खरीदने के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं थे, लेकिन किसी तरह व्यवस्था कर कफन खरीदी गयी. पोस्टमार्टम हाउस में शव पहुंचाने के लिए प्लास्टिक भी उन्हीं से खरीदवायी गयी.
बेहतर इलाज के लिए लाया गया था रिम्स
पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि गांव में ही बैल ने उसे मार दिया था, जिससे मंगरू बेहोश हो गया था. बेहोशी की हालात में उसे रिम्स के न्यूरो विभाग में भरती कराया गया था. रविवार को उसकी मौत हो गयी.
न्यूरो विभाग में एक बिरहोर की मौत हुई थी. हमारे पास जो व्यवस्था करने की मांग की गयी थी उसे पूरा किया गया. कफन खरीद कर मंगवाना पड़ा इसकी जानकारी नहीं है.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक, रिम्स