फोटो 24 एस आई एम बानो 2, कार्यालय का उदघाटन करते प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (होरो)के प्रत्याशी समडोम ने बानो में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर लोगों को कहा गया कि क्षेत्र के विकास के लिए समडोम तोपनो का साथ दें. प्रत्याशी समडोम को टेंपो छाप में वोट देकर तोरपा विस क्षेत्र से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारा मुद्दा क्षेत्र का विकास करना है. उन्होंने कहा कि एनई होरो के सपनों को साकार करना है. इसके तहत यहां के लोगों को जल, जंगल व जमीन का अधिकार देना पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर नियरजन जोजोवार, सलन तोपनो, मुकुट लुगून, बहामनी आइंद, बहालेन तोपनो, हिरामणि लोमगा, पुष्पा कडुंलना के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.जनसंपर्क अभियान चलायाबानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी पुनित हेमरोम ने बानो प्रखंड के कोनसोदे, सोय, उन्नीकेल आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम में कहा कि हाथ छाप में वोट देकर तोरपा विस क्षेत्र से पुनित हेमरोम को विजयी बनायें. मौके पर बानो चौक में काग्रेंस पार्टी का चुनाव कार्यालय खोला गया. उदघाटन तोरपा विस क्षेत्र के प्रत्याशी पुनित हेमरोम ने फीता काट कर किया. इस मौके पर शशि प्रकाश, सिलास टेटे, शफीक अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::5:::::: चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया
फोटो 24 एस आई एम बानो 2, कार्यालय का उदघाटन करते प्रत्याशी.बानो (सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के अखिल भारतीय झारखंड पार्टी (होरो)के प्रत्याशी समडोम ने बानो में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इस अवसर पर लोगों को कहा गया कि क्षेत्र के विकास के लिए समडोम तोपनो का साथ दें. प्रत्याशी समडोम को टेंपो छाप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement