17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित

नगरऊंटारी (गढ़वा). विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण व निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुचारु रूप से संपादन के लिए अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में नियंत्रण कक्षा स्थापित किया गया है, जो 24 नवंबर के पूर्वाह्न से 25 नवंबर के अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण व निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुचारु रूप से संपादन के लिए अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में नियंत्रण कक्षा स्थापित किया गया है, जो 24 नवंबर के पूर्वाह्न से 25 नवंबर के अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 24 नवंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक कार्यपालक दंडाधिकारी एज लकड़ा, अनुमंडल कार्यालय के सहायक विकास रंजन श्रीवास्तव अनुमंडल कार्यालय के अनुसेवक पावित्री देवी, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, सहायक चंद्रिका पांडेय, अनुसेवक सुग्रीव प्रसाद 10 बजे अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक प्रखंड बीडीओ मुरली यादव, सहायक राजनाथ राम, अनुसेवक कालीचरण प्रसाद, 25 नवंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, सहायक चंद्रिका पांडेय व अनुसेवक पावित्री देवी तथा दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक बीडीओ मुरली यादव, सहायक राजनाथ राम व अनुसेवक कालीचरण प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है. अनुमंडल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 9931531995 तथा 9801055324 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें