19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र तिवारी समेत नौ पूर्व छात्रों का सम्मान

लविवि का स्थापना दिवस आज लखनऊ . लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मंगलवार यानी 25 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में मनाया जायेगा. इस अवसर पर 25 नवंबर 1920 को स्थापित हुए इस विश्वविद्यालय के नौ पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र समिति सम्मानित करेगी. सूबे के राज्यपाल राम नाईक इस संबंध में आयोजित समारोह […]

लविवि का स्थापना दिवस आज लखनऊ . लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मंगलवार यानी 25 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में मनाया जायेगा. इस अवसर पर 25 नवंबर 1920 को स्थापित हुए इस विश्वविद्यालय के नौ पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र समिति सम्मानित करेगी. सूबे के राज्यपाल राम नाईक इस संबंध में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. जबकि कार्यक्र म की अध्यक्षता कुलपति लविवि डॉ एमबी निमसे करेंगे. लविवि पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष यूपी के डीजीपी रहे चुके अतुल के मुताबिक मंगलवार को जिन नौ पूर्व छात्रों को सम्मानिक किया जायेगा, उन्होंने अपने कार्य से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है. सम्मानित होनेवाले पूर्व छात्रों में इलाहाबाद हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी विजय लक्ष्मी जोशी तथा प्रभात खबर अखबार समूह के कारपोरेट एडिटर राजेंद्र तिवारी समेत नौ शख्सीयतें शामिल हैं. वर्ष 1988 में लविवि से सांख्यिकी से एमए करने वाले तिवारी वर्तमान में प्रभात खबर अखबार समूह के कारपोरेट एडिटर हैं. इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा. लविवि पूर्व छात्र समिति की ओर से भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एएस आनंद, आउट लुक के चीफ एडिटर विनोद मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एनकेपी साल्वे, हरीश रावत, कार्डिएक सर्जन पद्मश्री डॉ नरेश त्रेहान और भजन गायक अनूप जलोटा को भी सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें