25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से बंद है लिंक रोड का निर्माण….ओके

फुलेंद्र साहु-60 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है पूरासिकिदरी. ओरमांझी से गोला को जोड़ने वाले लिंक रोड (ईद मोड़ से कुल्ही तक) का निर्माण जनवरी माह से बंद है. करीब 8.54 किलोमीटर लंबे इस लिंक रोड का निर्माण रामगढ़ पथ प्रमंडल कर रहा है. करीब 11 करोड़ रुपये लागत वाली इस सड़क का लगभग 60 […]

फुलेंद्र साहु-60 फीसदी निर्माण कार्य हो चुका है पूरासिकिदरी. ओरमांझी से गोला को जोड़ने वाले लिंक रोड (ईद मोड़ से कुल्ही तक) का निर्माण जनवरी माह से बंद है. करीब 8.54 किलोमीटर लंबे इस लिंक रोड का निर्माण रामगढ़ पथ प्रमंडल कर रहा है. करीब 11 करोड़ रुपये लागत वाली इस सड़क का लगभग 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. लिंक रोड के बीच अवस्थित एक पहाड़ के कुछ हिस्सों को काटना बाकी है. ज्यादातर इलाके में मेटल भी डाला गया है. इस रोड के बीच आने वाले लगभग सभी पुल बन चुके हैं. सिर्फ जोबला गांव के पास का एक पुल बनना बाकी है. निर्माण बंद होने से पुल में लगे छड़ों की चोरी शुरू हो गयी है. लिंक रोड पूर्ण न होने से रामगढ़ व खिजरी विधानसभा के लोग मायूस हैं. क्या होगा लाभ : अभी ओरमांझी से वाया सिकिदिरी गोला जाने में 35 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. इस रूट में पांच किलोमीटर घाटी तथा कई तीखे मोड़ हैं, जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. रास्ता संकीर्ण होने से बड़े वाहन इस रास्ते पर नहीं चल सकते. लिंक रोड बन जाने से ओरमांझी से ईद मोड़ से सीधे गोला पहुंचा जा सकता है. वहीं गोला की दूरी भी लगभग आठ किमी घट जायेगी. दूसरी ओर बोकारो,धनबाद, गिरिडीह, कोलकाता तथा रांची आवागमन करने वाले भी इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनका सफर भी 24 किलोमीटर कम हो जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बन गयी, तो इसके किनारे के गांवों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें