24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सीबीआइ प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू

एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा का कार्यकाल खत्म होने में महज कुछ दिन बाकी है. इसको लेकर केंद्र ने जांच एजेंसी के लिए नये प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीआइ निदेशक को चुनने के लिए एक चयन समिति बनेगी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने चयन समिति बनाने के लिए […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीसीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा का कार्यकाल खत्म होने में महज कुछ दिन बाकी है. इसको लेकर केंद्र ने जांच एजेंसी के लिए नये प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीआइ निदेशक को चुनने के लिए एक चयन समिति बनेगी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने चयन समिति बनाने के लिए एक पैनल के वास्ते पात्रता पूरी करनेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के नाम मांगे हैं. गृह मंत्रालय आइपीएस अधिकारियों के नाम डीओपीटी को भेजेगा. यहां से नाम ‘वरिष्ठता, निष्ठा और भ्रष्टाचार रोधी मामले में अनुभवों के आधार पर’ तैयार ऐसे अधिकारियों का पैनल चयन समिति को भेजेगा. सिन्हा का कार्यकाल दो दिसंबर को खत्म हो रहा है. मौजूदा निदेशक का कार्यकाल खत्म होने के पहले नयी नियुक्ति की घोषणा हो जाने की उम्मीद है. लोकपाल कानून के मुताबिक, केंद्र सरकार सीबीआइ प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर करेगी, जिसमें विपक्ष के नेता और प्रधान न्यायाधीश या सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश को वह सदस्यों के तौर पर नामित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि सरकार सीबीआइ प्रमुख की नियुक्ति को लेकर लोकपाल और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (डीएसपीइ) कानून, 1946 में संशोधन की प्रक्रिया में भी जुटी है, क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के अधिकृत नेता नहीं है, जो चयन समिति के सदस्य हों. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर को लोकपाल और डीएसपीइ कानूनों में संशोधन के लिए डीओपीटी के प्रस्ताव को मुल्तवी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें