-रास खरीदफरोख्त मामला-
रांची : झारखंड में 2012 के राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीदफरोख्त के मामले में मुख्य आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी और व्यवसायी आर के अग्रवाल की जमानत याचिका आज सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो की आर के चौधरी की विशेष अदालत ने 2012 के राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त के मुख्य आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी आर के अग्रवाल की जमानत याचिका आज खारिज कर दी. अदालत ने इस मामले में आरोपी अग्रवाल के वकीलों और सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया.