कोलकाता. सारधा घोटाला के सिलसिले में अपनी पार्टी के एक सांसद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने मोदी पर उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ ‘प्रतिशोध’ लेने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और उन्हें (ममता को) गिरफ्तार करने की चुनौती दी. ममता ने पार्टी की एक बैठक में कहा, ‘उन्हें मुझे जेल भेजने दीजिए, मैं इसे देखूंगी. मैं देखूंगी कि वहां कितनी बड़ी जेल है.’ बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री भी शामिल हुए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘भाजपा से नहीं डरें और भगवा पार्टी की साजिशों के खिलाफ एकजुट हों’. ममता ने कहा, ‘वे (मोदी) विरोध की सभी आवाजों को शांत करा देना चाहते हैं. वे मुझसे भयभीत हैं, इसलिए साजिश में लगे हैं.’
ममता ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने की चुनौती दी
कोलकाता. सारधा घोटाला के सिलसिले में अपनी पार्टी के एक सांसद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने मोदी पर उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ ‘प्रतिशोध’ लेने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement