21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी, तीन परचे रद्द

वरीय संवाददातारांची. झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शनिवार को दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. 101 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल विभिन्न सेटों की जांच की गयी. रांची व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दाखिल सभी परचे सही पाये गये. वहीं हटिया, कांके, खिजरी विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न […]

वरीय संवाददातारांची. झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शनिवार को दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. 101 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल विभिन्न सेटों की जांच की गयी. रांची व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दाखिल सभी परचे सही पाये गये. वहीं हटिया, कांके, खिजरी विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न कारणों से एक-एक प्रत्याशी के परचे रद्द कर दिये गये. हटिया क्षेत्र से दाखिल 31 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच रात लगभग आठ बजे तक चलती रही. ऊहापोह की स्थिति के बाद अंतत: डॉ सुपर्णा दत्ता का नामांकन यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. खिजरी विधानसभा क्षेत्र से महाप्रभु कंटियार व कांके विधानसभा क्षेत्र से शिव टहल नायक का नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया. इसके अलावा स्क्रूटनी में रांची, हटिया, कांके, खिजरी व सिल्ली क्षेत्र से चुनाव मैदान में खड़े शेष अन्य सभी उम्मीदवारों का परचा सही पाया गया. राजनीतिक साजिश है, हाइकोर्ट जाऊंगी : सुपर्णा दत्ताहटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन रद्द हो जाने पर प्रत्याशी डॉ सुपर्णा दत्ता ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने पद से त्याग पत्र देने के बाद नामांकन दाखिल किया था. यह नियमत: सही है, लेकिन उनका नामांकन पत्र रद्द कर उनके साथ अन्याय किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर के नामांकन रद्द करने के फैसले के खिलाफ उन्होंने हाइकोर्ट की शरण में जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें