राज्य की दुर्दशा की जननी भ्रष्टाचार : शुभ्रा मजूमदार 14 वर्ष के झारखंड में नौ मुख्यमंत्री, तीन बार राष्ट्रपति शासन, 16 मुख्य सचिव, 10 डीजीपी बदले गये. इस बात से लज्जा होती है कि हम झारखंड के रहनेवाले हैं. आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं में दूसरे राज्यों से पिछड़े हैं. इन सबकी जननी भ्रष्टाचार ही है. इसे मिटाना जरूरी है, तभी झारखंड का भला हो पायेगा. यदि हम राज्य की भलाई चाहते हैं, तो इस बार हमें वैसे उम्मीदवारों को निर्वाचित करना होगा, जो विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करे. हम इस मुहिम के साथ हैं. राजनीति में महिलाओं को भी मिले भागीदारी : पद्मा लोधाजैसे घर चलाने के लिए एक स्त्री और एक पुरुष की जरूरत होती है. उसी तरह राजनीति में भी पुरुष और महिला की बराबरी की भागीदारी होनी चाहिए. एक महिला कभी भी उग्र काम नहीं कर सकती. वह सामाजिक मर्यादाओं के बंधन से बंधी रहती है. इसलिए औरतों को भी राजनीति में आगे आना चाहिए. औरतों के राजनीति में शामिल होने से राज्य की उन्नति होगी.
आओ हालात बदलें का जोड़……..
राज्य की दुर्दशा की जननी भ्रष्टाचार : शुभ्रा मजूमदार 14 वर्ष के झारखंड में नौ मुख्यमंत्री, तीन बार राष्ट्रपति शासन, 16 मुख्य सचिव, 10 डीजीपी बदले गये. इस बात से लज्जा होती है कि हम झारखंड के रहनेवाले हैं. आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं में दूसरे राज्यों से पिछड़े हैं. इन सबकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement