28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी कोशिश करेंगे सफलता जरूर मिलेगी : मास्करेंहास

– लोरेटो स्कूल में वार्षिक खेलकूद – गांधी हाउस को मिला सर्वश्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार फोटो : कौशिक संवाददाता रांची : लोरेटो स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शांति, सद्भाव के संदेश व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने छात्राओं के प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी […]

– लोरेटो स्कूल में वार्षिक खेलकूद – गांधी हाउस को मिला सर्वश्रेष्ठ हाउस का पुरस्कार फोटो : कौशिक संवाददाता रांची : लोरेटो स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शांति, सद्भाव के संदेश व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने छात्राओं के प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य में पूरी कोशिश करें, सफलता अवश्य मिलेगी. असफलता से कभी विचलित नहीं होना चाहिए. असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट और बैंड धुन के साथ हुई. छात्राओं ने आकर्षक ड्रिल पेश किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा पेश ड्रिल रहा. इसके माध्यम से गरीबी, भ्रूण हत्या, अनिवार्य शिक्षा, विकास, प्रदूषण, अनेकता में एकता का संदेश दिया गया. कक्षा 11वीं की छात्राओं ने स्पेनिश, आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर पूरब से पश्चिम तक एक सभ्यता है का संदेश दिया. 10वीं की छात्राओं ने प्यार के अनेक रंग पर नृत्य पेश किया. इसके बाद कराटे के विभिन्न भाव को दिखाया गया. इस अवसर पर आइजी एमएस भाटिया, संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस आदि मौजूद थे.इनको मिला पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ हाउस : गांधी हाउस, मार्च मास्ट : टैगोर हाउस, अनुशासित हाउस : टैगोर हाउस, बेस्ट एथलीट : कक्षा छह-सात में असिता तिर्की, कक्षा 8-10 में अंकिता कुजूर व सौम्या, कक्षा 11 से 12 में शिखा वंदना होरो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें