खूंटी. पुलिस प्रशासन हर हाल में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराना चाहती है. हमारी कड़ी सुरक्षा न सिर्फ जमीन पर रहेगी बल्कि हेलीकॉप्टर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में निगरानी की जायेगी. हम नक्सली एवं उग्रवादी को मुंहतोड़ जबाब देने में सक्ष्म हैं. उक्त बातें शुक्रवार को खूंटी के सीआरपीएफ कैंप में पत्रकारों से बातचीत करते हुए झारखंड के डीआइजी प्रवीण सिंह एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन चाईबासा परिचालन रेंज के डीआइजी अशोक सान्याल ने कही.दोनांे वरीय अधिकारियों ने बताया कि मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को पूर्ण सुरक्षा देने के लिए कई रणनीतियां बनायी गयी हैं. इसे शुक्रवार को मूर्त रूप दे दिया गया. मतदान से 48 घंटों पूर्व से नक्सली एवं उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में सेना के हेलीकॉप्टर नक्सली एवं उग्रवादी की हवा से निगरानी रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि मतदान से दो दिन पूर्व से ही सभी बूथों के प्रमुख मार्गों को पुलिस बल अपने कब्जे में ले लेगी. सड़कों की मेटल डिटेक्टर से गहन जांच होगी. डीआइजी ने बताया कि निष्पक्ष मतदान कराने में सीआरपीएफ, झारखंड जगुवार, जैप सहित अन्य पुलिस बलांे की तैनाती होगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती होगी. अधिकारियों ने बताया कि हम पीएलएफआई एवं नक्सली (माओवादी) को समानांतर रूप में देख रहे हैं. हम दोनों के खिलाफ सघन अभियान चलायेंगे. पत्रकार सम्मेलन में सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, डिपुटी कमांडेंट पंकज मिश्र, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नक्सलियों, उग्रवादियों के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान
खूंटी. पुलिस प्रशासन हर हाल में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराना चाहती है. हमारी कड़ी सुरक्षा न सिर्फ जमीन पर रहेगी बल्कि हेलीकॉप्टर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में निगरानी की जायेगी. हम नक्सली एवं उग्रवादी को मुंहतोड़ जबाब देने में सक्ष्म हैं. उक्त बातें शुक्रवार को खूंटी के सीआरपीएफ कैंप में पत्रकारों से बातचीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement