एजेंसियां, लंदननिकोला स्टर्जन ने स्कॉटलैंड सरकार की पहली महिला प्रमुख के तौर पर एडिनबर्ग में सवार्ेच्च अदालत (कोर्ट ऑफ सेशन) में शपथ ली. 2007 में स्कॉटलैंड संसदीय चुनाव में जब स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, तभी से स्टर्जन स्कॉटलैंड सरकार की उप प्रमुख थीं.स्कॉटलैंड के सांसदों ने बुधवार को उन्हें स्कॉटलैंड की पहली महिला प्रमुख के तौर पर चुना. उनसे पहले एलेक्स सॉल्मंड इस पद पर काबिज थे. सितंबर में स्वतंत्र स्कॉटलैंड के अपनी पार्टी के अभियान में हार के बाद सॉल्मंड ने कहा था कि वह नया प्रमुख चुने जाने के बाद अपने पद से और एसएनपी के नेता के तौर पर इस्तीफा दे देंगे.अक्तूबर में स्टर्जन का नाम पार्टी के अकेले उम्मीदवार के तौर पर तय किया गया, और पर्थ में पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में उन्हें आधिकारिक तौर पर एसएनपी का नेता चुन लिया गया था. 2005 से ब्रिटिश संसद के स्कॉटिश सदस्य स्टीवर्ट होसे को एसएनपी का उप नेता चुना गया.
स्कॉटलैंड की पहली महिला प्रमुख बनीं निकोला स्टर्जन
एजेंसियां, लंदननिकोला स्टर्जन ने स्कॉटलैंड सरकार की पहली महिला प्रमुख के तौर पर एडिनबर्ग में सवार्ेच्च अदालत (कोर्ट ऑफ सेशन) में शपथ ली. 2007 में स्कॉटलैंड संसदीय चुनाव में जब स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, तभी से स्टर्जन स्कॉटलैंड सरकार की उप प्रमुख थीं.स्कॉटलैंड के सांसदों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement