संवाददाता रांची. हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री लालदेव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को एचइसी प्रबंधन पैरवी के आधार पर लीव सैलरी (छुट्टी बकाया) का भुगतान कर रहा है. लीव सैलरी फरवरी 2011 से बकाया है. कर्मी जब इस बाबत प्रबंधन से भुगतान करने की बात कहते हैं, तो प्रबंधन राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेता है, जबकि पिछले दरवाजे से वरीय अधिकारी व पैरवीकार लोगों को भुगतान कर रहा है. श्री सिंह ने कहा कि करीब 500 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मियों को लीव सैलरी का भुगतान नहीं हुआ है. 113 सेवानिवृत्त कर्मियों ने उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की है. इस बाबत पूछे जाने पर एचइसी के जन-संपर्क अधिकारी ने कहा कि लिखित सूचना मांगने पर वह जानकारी दे सकते हैं. प्रबंधन ने जिन लोगों को किया है भुगतान नाम पदसेवानिवृत्त तिथि जीके पिल्लईसीएमडी31.12.11विनय कु. सिंहजीएम, सीओटी30.04.11एससी पाधी जीएम30.6.14पीएस टोमरएसडीजीएम30.8.11एसएस झाएसडीजीएम30.11.11आर महतोसी मनैजर30.04.11सोहन सिंहअसिस्टेंट मैनेजर30.07.12रामानंद सिंहजू मैनेजर30.11.13राणा उरांवमजदूर01.04.11रामेश्वर प्र सिंहजू मैनेजर30.04.11अनिल कु सिंहअसिस्टेंट मैनेजर30.08.11सुब्रतो रायअसिस्टेंट मैनेजर31.10.12नयाज अहमदलिपिक31.03.13के साहनी जू मैनेजर31.12.11एचके झाअसिस्टेंट मैनेजर31.12.11रामायण साहअसिस्टेंट फोरमैन31.07.11परशुराम सिंहजू मैनेजर31.05.11सुजीत कु नस्कर डिप्टी मैनेजर31.05.11राजेंद्र प्रसादजू मैनेजर31.05.11मानिक प्रसादअसिस्टेंट मैनेजर31.07.12
पैरवी के आधार पर लीव सैलरी दे रहा है प्रबंधन : लालदेव
संवाददाता रांची. हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री लालदेव सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को एचइसी प्रबंधन पैरवी के आधार पर लीव सैलरी (छुट्टी बकाया) का भुगतान कर रहा है. लीव सैलरी फरवरी 2011 से बकाया है. कर्मी जब इस बाबत प्रबंधन से भुगतान करने की बात कहते हैं, तो प्रबंधन राशि उपलब्ध नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement