डस्ट बिल में भारी अंतररांची: दुर्गा पूजा के दौरान गली मोहल्लों व पूजा पंडाल के आसपास में गिराये जाने वाले डस्ट का बिल नगर निगम के अभियंताओं ने 3800 रुपया प्रति गाड़ी नगर निगम में जमा किया था, जबकि मुहर्रम के समय गिराये गये डस्ट का बिल 1800 रुपये प्रति गाड़ी दिया है. अभियंताओं द्वारा दिये गये इस बिल पर नगर निगम के अधिकारी असमंजस में हैं कि आखिर इस डस्ट के पीछे क्या खेल हो रहा है. मात्र तीन सप्ताह में ही इसकी दर 3800 रुपये से घट कर 1800 रुपये कैसे हो गयी. डस्ट पर चल रही है जांच: अभियंताओं द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान डस्ट का बिल 3800 रुपये प्रति गाड़ी दिये जाने को निगम सीइओ ने गंभीरता से लिया है. निगम सीइओ के आदेश पर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी इसकी जांच भी कर रहे हैं. निगम सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि डस्ट बिल की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने दीजिए. अगर इसमें यह साबित हो जाता है तो अभियंताओं ने बिल में गड़बड़ी की है. तो हम अधिक भुगतान किये गये बिल की रिकवरी भी करेंगे.
BREAKING NEWS
दुर्गा पूजा में गिराया 3800 में मुर्हरम में गिराया 1800 में
डस्ट बिल में भारी अंतररांची: दुर्गा पूजा के दौरान गली मोहल्लों व पूजा पंडाल के आसपास में गिराये जाने वाले डस्ट का बिल नगर निगम के अभियंताओं ने 3800 रुपया प्रति गाड़ी नगर निगम में जमा किया था, जबकि मुहर्रम के समय गिराये गये डस्ट का बिल 1800 रुपये प्रति गाड़ी दिया है. अभियंताओं द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement