17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने श्रमदान करे किया सड़क निर्माण

फोटो : 2 श्रमदान करते ग्रामीण.कुडू (लोहरदगा). प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत आठ वर्ष पूर्व से अधर में लटका जीमा चौक से चंडू होते हुए गोपी टोला जर्जर सड़क का गुरुवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर मरम्मत की. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों को कहा कि क्षेत्र में प्रचार वाहन […]

फोटो : 2 श्रमदान करते ग्रामीण.कुडू (लोहरदगा). प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत आठ वर्ष पूर्व से अधर में लटका जीमा चौक से चंडू होते हुए गोपी टोला जर्जर सड़क का गुरुवार को ग्रामीणों ने श्रमदान कर मरम्मत की. ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों को कहा कि क्षेत्र में प्रचार वाहन घुसा, तो करेंगे पुरजोर विरोध. बताया जाता है कि पीएमजीएसवाइ के तहत लगभग एक करोड़ 11 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होना था. ठेकेदार ने कार्य बीच में काम रोक दिया. सड़क पैदल चलने लायक नहीं थी. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुखदेव भगत, निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत, सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत से लेकर चार तत्कालीन उपायुक्त रतन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सुधांशु भूषण बरवार, परमजीत कौर से गुहार लगाते-लगाते थक गये, लेकिन सड़क की हालत में सुधार होना तो दूर कार्य प्रारंभ तक नहीं हो पाया. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंडू, जीमा के ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से जर्जर सड़क की मरम्मत करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें