नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को कहा कि इंटनेट के बढ़ते इस्तेमाल तथा ऑनलाइन शापिंग के प्रति बढ़ते मोह के चलते भारत में इंटरनेट के जरिये होनेवाला कारोबार 2016 तक बढ़अकर 15 अरब डॉलर हो जायेगा. कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी करनेवालों की संख्या अगले दो साल में बढ़ कर 10 करोड़ हो जायेगी. कंपनी ने एक सर्वेक्षण में निष्कर्ष निकाला है कि 2012 में 80 लाख लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे थे, जबकि फिलहाल यह संख्या बढ़ कर 3.5 करोड़ हो गयी है. ग्राहक ऑनलाइन स्टोरों से परिधानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान व कास्मेटिक तक विभिन्न तरह के उत्पाद खरीदते हैं. यह संख्या अगले दो साल में बढ़ कर 10 करोड़ होने का अनुमान है. अनुमान है कि भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या दिसंबर 2014 के आखिर तक बढ़ कर 30.2 करोड हो जायेगी और ऑनलाइन उपयोक्ताओं की संख्या के लिहाज से वह अमेरिका को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ जायेगा. गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने यह जानकारी दी.
BREAKING NEWS
दो साल में 15 अरब डॉलर का होगा ई-कामर्स बाजार
नयी दिल्ली. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को कहा कि इंटनेट के बढ़ते इस्तेमाल तथा ऑनलाइन शापिंग के प्रति बढ़ते मोह के चलते भारत में इंटरनेट के जरिये होनेवाला कारोबार 2016 तक बढ़अकर 15 अरब डॉलर हो जायेगा. कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी करनेवालों की संख्या अगले दो साल में बढ़ कर 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement