एजेंसियां, मुरैना (मप्र)इन दिनों आये दिन महिलाओं के खिलाफ फिजूल की टिप्पणियां की जा रही हैं. कभी खाप पंचायत के फरमान तो कभी नेताओं के बयान. अभी हाल ही में एक खाप पंचायत ने महिलाओं को फेसबुक और व्हाट्सऐप से दूर रहने की सलाह दे डाली. मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के अंबाह विधायक और बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश सखवार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर विवादों में घिर गये हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है, जिसमें लिखा है कि जब एक पीडि़त महिला ने पति द्वारा प्रताडि़त किये जाने की बात विधायक से की तो वे बोले- महिलाएं अगर मोबाइल पर बात करेंगी तो पति पीटेंगे ही.यह है मामलाअंबाह क्षेत्र की एक महिला तुलसा जाटव को उसका पति लंबे समय से प्रताडि़त कर रहा है. इस बात को लेकर मंगलवार को तुलसा जनसुनवाई में पहुंची और पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया. वह बाहर निकली तो अंबाह विधायक सत्यप्रकाश सखवार वहां खड़े थे. जब उनसे कहा गया कि आपके क्षेत्र की एक महिला को उसके पति द्वारा परेशान किया जा रहा है. आप इसकी कुछ मदद करें तो वे तपाक से बोले कि महिलाएं मोबाइल पर बात करती हैं, इसलिए घरों में झगड़े होते हैं. ये पिटने लायक ही हैं, मैं इनकी कोई मदद नहीं कर सकता.विधायक की सफाईमैं एक समझदार व्यक्ति हूं. कब क्या बोलना है बखूबी जानता हूं. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि आपस में झगड़ा क्यों करते हो. मैं उस समय व्यस्त था, अन्यथा स्वयं पीडि़त महिला की शिकायत लेकर अधिकारियों के पास जाता.-सत्यप्रकाश सखवार, विधायक अंबाह
‘महिलाएं मोबाइल पर बात करेंगी तो पति मारेंगे ही’
एजेंसियां, मुरैना (मप्र)इन दिनों आये दिन महिलाओं के खिलाफ फिजूल की टिप्पणियां की जा रही हैं. कभी खाप पंचायत के फरमान तो कभी नेताओं के बयान. अभी हाल ही में एक खाप पंचायत ने महिलाओं को फेसबुक और व्हाट्सऐप से दूर रहने की सलाह दे डाली. मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement