रांची: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर, रांची में संस्था के सचिव अशोक भगत की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इसमें शौचालय के निर्माण में सहयोग एवं उसके उपयोग, साफ-सफाई आदि विषयों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर अशोक भगत ने कहा कि घर में शौचालय होने से महिला की प्रतिष्ठा बढ़ती है. उसे सामाजिक सुरक्षा मिलती है. उन्होंने झारखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने का आह्वान किया.
इस निमित्त शौचालय निर्माण के कार्य को चरणबद्घ तरीके से करने एवं नियत समय में पूरा करने की बात कही गयी. कार्यक्रम में चान्हो, मांडर, लापुंग, बेड़ो तथा इटकी के प्रबुद्घ लोगों ने भाग लिया. संस्था की ओर से जन शिक्षण संस्थान की निदेशक रंजना कुमारी, बसंत ओहदार एवं वाश के सभी कार्यकत्र्ता मौजूद थे.