रांची: शब-ए-बरात के अवसर पर सोमवार को राजधानी में मुसलिम धर्मावलंबियों ने रात भर इबादत की. शाम से ही मसजिदों में नमाज अदा की गयी व कुरानशरीफ की तिलावत की. इसके अलावा लोगों ने नफील नमाजें भी पढ़ी. अपने गुनाहों की माफी व सबकी सलामती के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. उनसे कोई गुनाह न हो इसके लिए संकल्प भी लिया. घरों में कुरान शरीफ की तिलावत की व नियाज फातिया भी किया.
कब्रिस्तान में प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गयी थी. मुसलिम धर्मावलम्बियों ने कब्रिस्तानों में जाकर फातिहा पढ़ी और सभी के सलामती के लिए दुआ मांगी.
काफी संख्या में बड़ों के साथ बच्चे भी कब्रिस्तान गये थे. बारिश के कारण कई जगहों पर शामियाना की व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर घरों में हलवा सहित अन्य पकवान भी बनाये गये थे. मंगलवार को लोग नफिल रोजा भी रखेंगे.
कब्रिस्तान के बाहर लगी थी कई दुकानें : इस अवसर पर रांची के विभिन्न कब्रिस्तानों के बाहर दुकानें लगी थीं. यहां अगरबत्ती से लेकर अन्य सामग्री बिक रही थी.