तसवीर : ट्रैक पर है सभागार का निर्माण होगा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजीवन के उतार-चढ़ाव से स्टूडेंट्स को घबराना नहीं चाहिए बल्कि डट कर उनका मुकाबला करना चाहिए. इस तरह विद्यार्थी न सिर्फ अपने भविष्य को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे बल्कि लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. ये बातें रांची विवि के प्रति कुलपति एम रजिउद्दीन ने कहीं. वे डोरंडा कॉलेज में युवा महोत्सव के समापन के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कॉलेज में इस तरह के आयोजन की सराहना की. सभागार नहीं होने के कारण महोत्सव कॉलेज की छत पर हुआ. इसपर मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि कॉलेज में सभागार का निर्माण होगा, ताकि छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आ सके. ………………………पारंपरिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया. इससे वे काफी प्रसन्न नजर आये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम साहु ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया . ……………………………. ओडि़शी नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत तपस्या की ओडि़शी नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद वीरेंद्र ने नागपुरी गीत, छोड़ ना रे सलेम पर नृत्य करके विद्यार्थियों में ऊर्जा भर दी. अक्षय और टीम ने माय गो माय गीत से सभी का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने हिंदी और नागपुरी गीत पेश किये. सभी निर्णायकों, विजेताओं और टीम लीडर्स को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वरीय शिक्षक प्रो वीएस तिवारी, प्रो निर्मल कुमार मिश्र, प्रो एचबी सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका डॉ मधु मिश्रा, डॉ वीणा पाठक, डॉ निवेदिता, प्रो प्रीति मुर्मू , ग्रुप लीडर्स टिंकू, गौरव, सिद्घार्थ, सौरव, आर्यन, हैदर, वीरेंद्र व प्रेम का योगदान रहा. निर्णायक मंडली : फाइन आर्ट्स : डॉ निमिशा कुमारी, डॉ नीता रानी सिन्हा, प्रो. शशिबाला श्रीवास्तव, डॉ गौतम मुखर्जी. लिटरेरी इवेंट्स : डॉ लेखा प्रसाद, प्रो. एसडी लाल, डॉ पुष्पा बिनहा, डॉ यूएस शर्मा, डॉ चंद्रिका ठाकुर, डॉ कहकशां परवीन, डॉ जीके श्रीवास्तव. थियेटर इवेंट्स : डॉ नीता सिन्हा, निलिमा जायसवाल, मलय भारती. म्यूजिक इवेंट्स : पारोमिता चौधरी, गार्गी सोम व डा नीलू सिंह. डांस इवेंट्स : डॉ दीपिका टोप्पो, डॉ रजनी टोप्पो, प्रो. एम बाखला, असिमा घोष.
BREAKING NEWS
जीवन के उतार-चढ़ाव से छात्रों को घबराना नहीं चाहिए : डा एम रजिउद्दीन
तसवीर : ट्रैक पर है सभागार का निर्माण होगा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीजीवन के उतार-चढ़ाव से स्टूडेंट्स को घबराना नहीं चाहिए बल्कि डट कर उनका मुकाबला करना चाहिए. इस तरह विद्यार्थी न सिर्फ अपने भविष्य को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे बल्कि लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. ये बातें रांची विवि के प्रति कुलपति एम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement