28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सआइएसएस के छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फोटो सुनील – स्लम बस्तियों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, विश्व शौचालय दिवस पर हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्सआइएसएस, रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्व शौचालय दिवस मनाया. इस दौरान हटिया तालाब, महादेव टोला, मकचुंद टोली, भुईयां टोली, अखड़ा कोचा, कलाम कोचा, कटहल गोंदा, चूना भट्ठा व करम टोली की स्लम बस्तियों […]

फोटो सुनील – स्लम बस्तियों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, विश्व शौचालय दिवस पर हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीएक्सआइएसएस, रूरल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्व शौचालय दिवस मनाया. इस दौरान हटिया तालाब, महादेव टोला, मकचुंद टोली, भुईयां टोली, अखड़ा कोचा, कलाम कोचा, कटहल गोंदा, चूना भट्ठा व करम टोली की स्लम बस्तियों में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया़ इससे पहले एक्सआइएसएस कैंपस में कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक फादर एलेक्स एक्का ने की. उन्होंने कहा कि एक्सआइएसएस का जुड़ना सकारात्मक बदलाव लायेगा़ यहां के विद्यार्थी जो कुछ करते हैं, पूरे मनोयोग से करते हैं़ उपनिदेशक फादर रंजीत पास्कल टोप्पो ने कहा कि स्वास्थ्य और सफाई अहम मुद्दे हैं़ ग्लोबल सेनिटेशन फंड के संजीव झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमोें को सहयोग दिया जायेगा़ सेव द चिल्डे्रन के महादेव हांसदा ने कहा कि अभियान स्लम बस्तियों में साफ-सफाई और स्वास्थ्य में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा. वहां का जीवन स्तर सुधरेगा़ झारखंड स्वच्छता मंच के समन्वयक प्रीतम साइम्स ने भी जानकारियां दीं़ …………………………………….फोटो भी हैविशेष बच्चों ने मनाया बाल दिवस, खूब मस्ती कीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविशेष बच्चों ने बुधवार को कार्मेल स्कूल सामलौंग में बाल दिवस मनाया़ इस अवसर पर उन्होंने गीत गाये, चित्र बनाये, चित्रों में रंग भरे. साथ ही टैप द टेल, बैलून गेम और म्यूजिकल चेयर जैसे इवेंट में हिस्सा लिया़ अभिभावक भी साथ थे़ आयोजन में सिस्टर अलजीरा एसी, सिस्टर श्रेया ने सहयोग दिया़ डॉ श्वेता लकड़ा, डॉ नीना अग्रवाल व डॉ नीति खत्री ने कहा कि कई बच्चे ऑटिज्म के शिकार होते हैं और स्वयं तक सीमित रहते हैं. कुछ बहुत चंचल होते हैं. कुछ को सीखने और कुछ को बोलने में कठिनाई होती है़ सेरेब्रल पाल्सी के शिकार बच्चों को चलने फिरने में कठिनाई होती है़ यदि सही समय पर इलाज कराया गया, तो वे काफी हद तक सामान्य हो सकते हैं़ ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करें़……………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें