फोटो अमित दास देंगे रांची. लोअर बाजार थाना पुलिस की टीम ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में अपराधी सयूम आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, पॉकेट से एक जीवित गोली और एस अन्य देशी कट्टा बरामद किया है. उसकी गिरफ्तार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अलीनगर डोमटोली स्थित उसके घर से मंगलवार की रात हुई है. यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि सयूम आलम के बारे यह भी सूचना मिली है कि वह लूट के कुछ मामलों में शामिल रहा है. सिटी एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर हथियार बरामदगी करने की कार्रवाई कर चली है. सयूम आलम के पास भी अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी. तब उसके घर में छापेमारी की गयी. जानकारी के अनुसार सयूम आलम को पूर्व में भी लोअर बाजार थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वर्ष 2012 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस के अनुसार लोहरदगा निवासी जहांगीर आलम से सयूम अंसारी हथियार खरीद कर लाता था. इसके बाद सयूम लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को इसकी सप्लाई करता था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि सयूम आलम ने एक स्थानीय नेता के भाई को पिस्टल बेची है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.फर्नीचर देख दंग रह गयी पुलिस लोअर बाजार थाना की पुलिस जब सयूम आलम के घर छापेमारी करने पहुंची, तब पुलिस ने उसके घर में रखे कीमती सोफा, अलमीरा और अन्य सामान देखे. पुलिस ने उसके घर में रखे फर्नीचर की कीमत का अनुमान लाखों में लगाया है. पुलिस ने जब सयूम आलम से पूछा कि उसे फर्नीचर खरीदने के लिए रुपये कहां से मिले. इस पर सयूम ने कहा कि ठेकेदारी कर उसने रुपये कमाये हैं. छापेमारी टीम में शामिल सदस्य लोअर बाजार थानेदार (विनय कुमार), दारोगा राजगृही राम, दारोगा अवधेश कुमार, सिपाही जफर कमाल खां, मो मुर्शीद आलम और चालक सिपाही मो इरफान खान.
अपराधियों को हथियार बेचनेवाला गिरफ्तार
फोटो अमित दास देंगे रांची. लोअर बाजार थाना पुलिस की टीम ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में अपराधी सयूम आलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, पॉकेट से एक जीवित गोली और एस अन्य देशी कट्टा बरामद किया है. उसकी गिरफ्तार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अलीनगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement