फोटो राज कौशिक देंगेपूछताछ के दौरान व्यवसायी ने मानी गलती माफी मांग कर चला गया थाने सेरांची. जोनल आइजी एमएस भाटिया के आवास के समीप से बुधवार सुबह 11 बजे पांच लाख रुपये लूट की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में उन्होंने पाया कि व्यवसायी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूछताछ के बाद थाना प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव ने व्यवसायी को छोड़ दिया.घटना के संबंध में व्यवसायी मुकेश शर्मा ने पुलिस को बताया किया वह अपनी स्कूटी की डिक्की में पांच लाख लेकर डोरंडा एसबीआइ बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान जोनल आइजी एसएस भाटिया के आवास के समीप समीप उन्हें एक नेपाली लड़की ने स्कूटी रोकने कहा. स्कूटी रोकने पर एक बाइक पर दो नेपाली लड़के पीछे से पहुंचे और हथियार दिखा कर स्कूटी की चाबी छीन ली. लड़कों ने डिक्की में रखे रुपये निकाल लिये. मुकेश ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद नेपाली युवती दोनों युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गयी.व्यवसायी मुकेश शर्मा से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी को संदेह हुआ. उन्होंने वहां खड़े सिपाहियों से घटना के संबंध में जानकारी ली. सिपाहियों ने किसी तरह की घटना से इनकार किया. बाद में इंस्पेक्टर व्यवसायी को अपने साथ लेकर हटिया डीएसपी निशा मुर्मू के कार्यालय पहुंचे. वहां भी व्यवसायी ने डीएसपी को बताया कि उसके साथ लूटपाट की गयी है. इसके बाद डीएसपी ने इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि मुकेश शर्मा से लिखित शिकायत लेकर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाये. लेकिन व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवायी. उसने पुलिस को परेशान करने की बात स्वीकारी. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
लूट की कहानी गढ़ पुलिस को परेशान किया
फोटो राज कौशिक देंगेपूछताछ के दौरान व्यवसायी ने मानी गलती माफी मांग कर चला गया थाने सेरांची. जोनल आइजी एमएस भाटिया के आवास के समीप से बुधवार सुबह 11 बजे पांच लाख रुपये लूट की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में उन्होंने पाया कि व्यवसायी ने लूट की झूठी कहानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement