12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वर्षों पर 10 माह का विकास भारी : हेमंत

19 चांद 1 व 2: सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत व उपस्थित लोग. फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू)मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने 14 वर्षों में जो विकास नहीं कर सके, उसे झामुमो ने मात्र 10 माह में कर दिखाया. वृद्धापेंशन, इंदिरा आवास, शिक्षकों की नियुक्ति सहित कई योजनाओं को […]

19 चांद 1 व 2: सभा को संबोधित करते सीएम हेमंत व उपस्थित लोग. फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू)मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने 14 वर्षों में जो विकास नहीं कर सके, उसे झामुमो ने मात्र 10 माह में कर दिखाया. वृद्धापेंशन, इंदिरा आवास, शिक्षकों की नियुक्ति सहित कई योजनाओं को झामुमो की सरकार ने धरातल पर उतारने का काम किया है. श्री सोरेन हरिहरगंज में झामुमो प्रत्याशी दशरथ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें मौका देती है, तो इंदिरा आवास की राशि बढ़ा कर दो लाख रुपये कर दी जायेगी. झामुमो के नेतृत्व में जो सरकार चली, उसने गरीबों की बेहतरी के लिए कई काम किया. आज चुनाव के मौसम में कुछ दल के लोग गरीबों को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन गरीबों को यह पता है कि उनकी बेहतरी के लिए कौन सोचता है. राज्य निर्माण से लेकर राज्य के विकास के लिए झामुमो ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है. इसलिए बेहतर झारखंड के निर्माण के लिए एक बार झामुमो के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनायें. गरीब विरोधी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखायाचंदवा स्थित सिकनी कोल प्रोजेक्ट मैदान में हेमंत सोरेन ने कहा : मैं आप सभी को सपने दिखाने नहीं, हकीकत बयां करने आया हूं. इस बार 81 सीट पर झामुमो ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं. तीर-धनुष का बटन दबा कर राज्य में बहुमत की सरकार बनायंे, तभी विकास संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 14 वर्ष हो गये. इनमें 10 वर्ष भाजपा ने शासन किया, पर विकास कहीं नहीं दिखा. मैने 14 माह में उल्लेखनीय काम किया है. मैने गरीब विरोधी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया. गंठबंधन के बावजूद झामुमो कहीं नहीं झुका. यह सब आपकी ताकत के बल पर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें