फिजी को आठ करोड़ डॉलरएजेंसियां, सुवाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशांत महासागर क्षेत्र के देशों को साथ लेने के प्रयासों में नयी ऊर्जा का संचार किया. बुधवार को फिजी को आठ करोड़ डॉलर के नये ऋण और विकास सहायता के साथ क्षेत्र के सभी 14 द्वीप देशों के नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) की सुविधा की घोषणा की. प्रशांत देशों के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए 10 लाख डॉलर के विशेष कोष की घोषणा की. भारत ने इन देशों के लिए टेली मेडिसिन तथा दूरस्थ शिक्षा (टेली एजुकेशन) के क्षेत्र में एक अखिल प्रशांत द्वीपीय परियोजना के विकास का भी प्रस्ताव किया. प्रशांत महासागर क्षेत्र के केंद्र माने जानेवाले फिजी की मोदी की एक दिन की यात्रा में दोनों देश रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के विस्तार पर भी सहमत हुए.फिजी में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. सड़कों पर ‘वुला मोदी’ यानी ‘मोदी का स्वागत’ की तख्तियां लगी थीं.तीन देशांे की 10 दिवसीय यात्रा के तीसरे और आखिरी चरण में मोदी बुधवार तड़के यहां पहुंचे. उनका स्वागत फिजी के प्रधानमंत्री ने सुवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया. एयरपोर्ट पर उन्हें पारंपरिक सैनिक सलामी दी गयी. उसके बाद उन्होंने फिजी के प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद भवन के पास बने अल्बर्ट पार्क में एक स्वागत समारोह में हिस्सा लिया. मंच की ओर बढ़ते हुए मोदी ने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगांे से हाथ मिलाया. मोदी ने बैनिमिरामा के साथ बैठक भी की. उन्होंने फिजी सरकार को हिंदी फिल्म उद्योग को शूटिंग के लिए आमंत्रित करने का सुझाव दिया, ताकि और अधिक भारतीय पर्यटक यहां आयें. त्रप्रशांत महासागर क्षेत्र का केंद्र माना जाता है फिजीत्रमोदी ने प्रशांत क्षेत्र के 12 द्वीप देशों के नेताओं को संबोधित कियात्रफिजियन नेशनल यूनिवर्सिटी को भी संबोधित करनेवाले पहले वैश्विक नेता बने मोदीबैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसलेत्रद्वीप देशों में सामुदायिक परियोजनाओं के लिए प्रत्येक को 1,25,000 डॉलर की जगह अब 2,00,000 डॉलर सालाना अनुदानत्रभारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) प्रशांत द्वीप देशों को व्यापार प्रदर्शनियों में उत्पादों की नुमाइश के लिए मुफ्त जगह देंगेत्रभारत से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नयी दिल्ली में द्वीप देशों के व्यापार कार्यालय की स्थापना में मदद की पेशकशप्रशांत द्वीप के 14 देशों को सौगातत्रआगमन पर वीजा (कुक द्वीप समूह, टोंगा, तुवालु, नौरु गणतंत्र, किरिबाती गणतंत्र, वानुआतू, सोलोमन द्वीप समूह, सामोआ, नियू, पलो गणतंत्र, माइक्रोनेसिया, मार्शल द्वीप समूह गणतंत्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी को) मिलेगात्र10 लाख डॉलर का विशेष अनुकूलन कोषत्रटेली-मेडिसिन और दूरस्थ शिक्षा (टेली ऐजुकेशन) के लिए अखिल प्रशांत द्वीप परियोजना का विकासफिजी को सौगातत्रसह-बिजली उत्पादक संयंत्र के लिए सात करोड़ डॉलर ऋण सुविधात्रचीनी उद्योग के उन्नयन के लिए 50 लाख डॉलर की सहायतात्रछोटी इकाइयों एवं गांवों के विकास के लिए 50 लाख डॉलर की सहायतात्रफिजी की संसद के लिए पुस्तकालय की स्थापना करेगात्रफिजी के छात्रों के लिए वजीफे और प्रशिक्षण के अवसर बढ़ायेगामोदी-बैनिमारामा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस”आज नया दिन है, फिजी के साथ हमारे संबंधों की नयी शुरुआत है. फिजी प्रशांत द्वीप देशों के साथ भारत का संपर्क बढ़ाने में एक केंद्र बन सकता है. मैं इस यात्रा को पुराने संबंध को नया बनाने और भविष्य में मजबूत भागीदारी की बुनियाद रखने के मौके के तौर पर देखता हूं.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत”भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा ने दोनों देशों के बीच उत्पादक संबंध के लिए बुनियाद रखी है. हम फिजी के भविष्य में भागीदार के तौर पर भारत को पाकर फख्र महसूस कर रहे हैं. 15 और द्विपक्षीय संबंधों पर काम हो रहा है.बैनिमरामा, प्रधानमंत्री, फिजीफिजी की संसद को किया संबोधित’डिजिटल फिजी’ बनाने में करेंगे मददमोदी ने फिजी की संसद को भी संबोधित किया. वहां नये संसदीय चुनाव के बाद संसद में किसी वैश्विक नेता का पहला भाषण था. उन्होंने कहा कि भारत ‘डिजिटल फिजी’ बनाने के लिए फिजी के साथ काम करने के लिए तैयार है. मोदी ने प्रशांत द्वीप देशों में कृषि, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी विशेषज्ञ नियुक्त करने का भी प्रस्ताव किया है. उन्होंने स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार और संचार प्रणाली के विस्तार के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी ऐप्लिकेशन के उपयोग में सहयोग की भी पेशकश की. मोदी ने प्रशांत द्वीप देशों के राजनयिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश की. विशिष्ट आगंतुक कार्यक्रम का भी प्रस्ताव किया, जिसके तहत दोनों पक्ष गोष्ठियों का आयोजन कर आपसी फायदेवाला आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए नये विचार ढूंढ़ सकेंगे.नियमित बैठक का प्रस्तावमोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप देशों के सहयोग मंच (एफआइपीआइसी) की नियमित बैठक का भी प्रस्ताव किया और द्वीप देशों के नेताओं को वर्ष 2015 में नयी दिल्ली में अगली बैठक के लिए आमंत्रित किया.’निस्सान वोला’ से शुरू ‘विनाका’ पर खत्ममोदी ने अपने भाषण की शुरुआत फिजी के पारंपरिक अभिवादन ‘निस्सान वोला’ से शुरू और ‘विनाका’ (धन्यवाद) के साथ समाप्त कर स्थानीय लोगों के दिल को छू लिया.विपक्ष ने मोदी के भाषण का किया बहिष्कार, पीएम ने माफी मांगीफिजी की विपक्षी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार किया, क्योंकि सरकार ने विपक्ष को धन्यवाद प्रस्ताव लाने के लिए दी गयी मंजूरी वापस ले ली. फिजी के प्रधानमंत्री वोरेक बैनीमरामा ने इसके लिए माफी मांगी और इसे ‘अक्षम्य आचरण’ करार दिया.ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख के पारट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख से अधिक हो गयी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लोकप्रियता के मामले में मोदी बराक ओबामा और पोप से ही पीछे हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दोगुनी हो गयी है. उनका चुनावी जीत पर किया गया ट्वीट भारत मंे सबसे अधिक बार (70,586) दोबारा ट्विट किया गया. वह दुनिया के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो विदेश यात्रा के दौरान ट्विटर मिरर साथ लेकर जाते हैं.-4.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं ओबामा के-1.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं पोप केमंगल अभियान की सफलता में भूमिका के लिए फिजी का आभारभारत के मंगल अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने फिजी की भूमिका की सराहना की. मोदी ने कहा, ‘इस वर्ष भारत के मंगल अभियान पर निगरानी रखने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों की मेजबानी करने के लिए मैं भारत की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं. हम मिल कर इतिहास रच सकते हैं. फिजी मंगल अभियान के लिए आंकड़ा एकत्र करने का केंद्र था.
BREAKING NEWS
मोदी प्रशांत महासागर के द्वीप देशों की ओर बढ़ाया मदद का हाथ
फिजी को आठ करोड़ डॉलरएजेंसियां, सुवाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशांत महासागर क्षेत्र के देशों को साथ लेने के प्रयासों में नयी ऊर्जा का संचार किया. बुधवार को फिजी को आठ करोड़ डॉलर के नये ऋण और विकास सहायता के साथ क्षेत्र के सभी 14 द्वीप देशों के नागरिकों के लिए आगमन पर वीजा (वीजा ऑन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement