30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के पूर्व प्रत्याशियों ने भद्रकली की पूजा की

इटखोरी. विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण का नामांकन होने के कारण बुधवार को मां भद्रकाली के दरबार में प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. नामांकन से पहले सभी प्रत्याशियों ने माता के चरणों में माथा टेका. बरही क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव, जेवीएम के योगेंद्र प्रताप सिंह, सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती व जेवीएम […]

इटखोरी. विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण का नामांकन होने के कारण बुधवार को मां भद्रकाली के दरबार में प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. नामांकन से पहले सभी प्रत्याशियों ने माता के चरणों में माथा टेका. बरही क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव, जेवीएम के योगेंद्र प्रताप सिंह, सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती व जेवीएम के गणेश गंझू ने पूजा की. वहीं कोडरमा से राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के लिए उनके समर्थकों ने विशेष पूजा की. इवीएम से वोट देने की जानकारी दी गयी इटखोरी. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को पीतिज व टोनाटांड़ में शिविर लगाया गया. नये मतदाताओं को इवीएम से वोट देने की जानकारी दी गयी. बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्धारित समय तक केंद्र पर रहने का निर्देश दिया. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की बात कही. नामांकन में कई लोग शामिल हुए इटखोरी. भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती के नामांकन में दर्जनों बाइक सवार युवक शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौरसिया, उदय सिंह, सुधीर राय, गोपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. प्रखंड से सैकड़ों लोग चतरा गये इटखोरी. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू के नामांकन में प्रखंड से सैकड़ों लोग चतरा गये. प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह व विजय दांगी के नेतृत्व में कई लोग चतरा गये. इनमें टिंकू सिंह, गिरीश लाल, नरेश साव आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें