24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक, व्हाट्सऐप का इस्तेमाल न करें लड़कियां

खाप पंचायत का नया फरमानएजेंसियां, मुजफ्फरनगरउत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में एक खाप पंचायत ने एक तालिबानी फरमान सुनाते हुए कहा है कि लड़कियां फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का प्रयोग न करें. इस पंचायत ने जिले की लड़कियों पर जींस पहनने और मोबाइल फोन प्रयोग करने पर भी बैन लगा दिया है. […]

खाप पंचायत का नया फरमानएजेंसियां, मुजफ्फरनगरउत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में एक खाप पंचायत ने एक तालिबानी फरमान सुनाते हुए कहा है कि लड़कियां फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का प्रयोग न करें. इस पंचायत ने जिले की लड़कियों पर जींस पहनने और मोबाइल फोन प्रयोग करने पर भी बैन लगा दिया है. खाप पंचायत का यह आदेश जिले के 46 गांवों पर लागू होगा.अतीत में उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खाप पंचायतों या जाति परिषदों द्वारा ऐसे फरमान सुनाये जाते रहे हैं, जिसकी तीखी आलोचना की जाती रही है. अब यह देखना है कि सरकार ऐसे फरमानों से कैसे निबटती है. इस साल अगस्त में एक सामुदायिक पंचायत ने लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन रखने पर यह कहते हुए बैन लगा दिया था कि इसका उन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और ये चीजें छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं.यह आदेश गुज्जर समुदाय की पंचायत द्वारा जदवाद गांव में पारित किया गया. पंचायत ने अविवाहित लड़कियों के जींस पहनने और मोबाइल फोन रखने पर बैन लगाने का आदेश पारित किया. पंचायत ने दावा किया कि छेड़छाड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी लड़कियों द्वारा आपत्तिजनक कपड़े पहनने के कारण हुई है. साथ ही पंचायत ने लोगों से विवाग कार्यक्र मों के दौरान डीजे का प्रयोग न करने को कहा.इसी तरह की एक घटना में इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश में हुई एक महापंचायत ने कहा था कि लड़कियों के जींस पहनने पर बैन लगा देना चाहिए. यह आदेश 52 गांवों के हजारों लोगों की मौजूदगी में हुई मीटिंग में जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें