25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल की मौत के बाद ठाकुरगांव में हंगामा पांच घंटे रोड जाम

रांची / बुढ़मू: मारपीट में घायल बुढ़मू के खखरा गांव निवासी वसीम अंसारी (19) की मौत के बाद बुढ़मू के ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. विरोध में ग्रामीणों ने बुढ़मू-रांची मुख्य पथ ठाकुरगांव के पास घंटों जाम रखा. ग्रामीणों ने ठाकुर गांव स्थित बैंक को भी बंद करा दिया. डीएसपी के आश्वासन के […]

रांची / बुढ़मू: मारपीट में घायल बुढ़मू के खखरा गांव निवासी वसीम अंसारी (19) की मौत के बाद बुढ़मू के ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. विरोध में ग्रामीणों ने बुढ़मू-रांची मुख्य पथ ठाकुरगांव के पास घंटों जाम रखा. ग्रामीणों ने ठाकुर गांव स्थित बैंक को भी बंद करा दिया. डीएसपी के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.

गिरफ्तारी की मांग : जामकर्ता सुबह सात बजे ठाकुरगांव के समीप बुढ़मू-रांची मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर थाना प्रभारी चुनुवा उरांव पहुंचे और जामकर्ताओं को समझाया. लेकिन वे नहीं माने. बाद में डीएसपी राधा प्रेम किशोर जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को बताया कि सुपरविजन रिपोर्ट तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और दिन के 12.30 बजे जाम हटा लिया गया.

क्या है मामला : जमीन विवाद में खखरा में आठ नवंबर को मारपीट हुई थी, जिसमें वसीम अंसारी व उसकी भाभी वजरूल खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था, जहां वसीम अंसारी की मौत हो गयी थी. बुढ़मू थाना प्रभारी चुनुवा उरांव ने कहा कि इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के परिजनों ने एक पक्ष से 70 हजार रुपये व दूसरे पक्ष से 15 हजार रुपये लेने का आरोप मुझ पर लगाया था, जो बेबुनियाद है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, उनमें अफरोज अंसारी, बुद्दीन अंसारी, हफीजुल अंसारी, फिरोज अंसारी, जमाल अंसारी व सरवर आलम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें