25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायबिटीज के 304 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

फोटो—राज कश्यप मेमोरियल आइ अस्पताल ने लगाया मेगा रेटिना जांच शिविरसंवाददाता, रांचीकश्यप मेमोरियल आइ अस्पताल एवं ऑल इंडिया ओप्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को डायबिटीज के मरीजों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 304 मरीजों की आंखों के परदे की स्क्रीनिंग की गयी. सुगर एवं ब्लड प्रेशर की […]

फोटो—राज कश्यप मेमोरियल आइ अस्पताल ने लगाया मेगा रेटिना जांच शिविरसंवाददाता, रांचीकश्यप मेमोरियल आइ अस्पताल एवं ऑल इंडिया ओप्थाल्मोलोजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को डायबिटीज के मरीजों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 304 मरीजों की आंखों के परदे की स्क्रीनिंग की गयी. सुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी. कई मरीजों को आंखों की विशिष्ट जांच एंजियोग्राफी एवं ओसीटी की सलाह दी गयी. कश्यप आई मेमोरियल ने इस जांच में लोगों को 70 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की. शिविर को सफल बनाने में डॉ संजय राय का विशेष योगदान रहा. डॉ भारती कश्यप ने बताया कि भारत में सात करोड़ मरीज डायबिटीज से पीडि़त है, जिसमें आधी संख्या महिलाओं की है. यह बीमारी मानसिक तनाव, मोटापा, असंतुलित खानपान से होती है. खाने में फल का प्रचुर मात्रा में प्रयोग करें.77 मरीजों में डायबेटिक रेटिनोपैथीडायबिटीज के मरीजों की आंखों के परदे के लिए आयोजित जांच शिविर में 77 मरीजों में डायबेटिक रेटिनोपैथी की समस्या पायी गयी. 48 मरीजों में नॉन प्रोलिफ रेटिक डायबिटिक रेटिनोपैथी एवं 29 मरीजों में प्रोलिफरेटिव डायबिटीक रेटिनापैथी की समस्या पायी गयी. 264 डायबिटीज के मरीज 35 साल के ऊपर के थे. वहीं 170 मरीजों में अनुवांशिक डायबिटीज थी. 22 मरीजों में डायबिटीज के कारण मोतियोबिंद की समस्या भी पायी गयी. 53 प्रतिशत डायबिटीज के लिए दवा का प्रयोग कर रहे थे, वहीं 12 प्रतिशत मरीज इन्सुलिन पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें