25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काया मेन रोड में नये ट्रिटमेंट लांच

फोटो हैरांची : काया सैलून के रांची क्लब कंप्लेक्स स्थित सेंटर में काया फाइबर सुटिक, लिस सुटिक व क्रिस्टल सुटिक हेयर ट्रिटमेंट को लांच किया गया. इसमें कंपनी की एक्सपर्ट सुश्री मैरी ने मेन रोड शाखा के स्टॉफ को ट्रेनिंग दी. उन्होंन ेबताया कि यह क्रिएटिव हेयर ट्रिटमेंट बालों की समस्या क अनुसार किया जाता […]

फोटो हैरांची : काया सैलून के रांची क्लब कंप्लेक्स स्थित सेंटर में काया फाइबर सुटिक, लिस सुटिक व क्रिस्टल सुटिक हेयर ट्रिटमेंट को लांच किया गया. इसमें कंपनी की एक्सपर्ट सुश्री मैरी ने मेन रोड शाखा के स्टॉफ को ट्रेनिंग दी. उन्होंन ेबताया कि यह क्रिएटिव हेयर ट्रिटमेंट बालों की समस्या क अनुसार किया जाता है. काया फाइबर सुटिक बालों के लिए बोटोक्स की तरह है, जो रूखे डैमेज बालों को अंदर तक पोषण देता है. लिस सुटिक बालों को स्मूद और टेंजल फ्री बनाता है. क्रिस्टल सुटिक कलर प्रोटेक्टिंग ट्रिटमेंट है. इससे हेयर कलर लंबे समय तक बना रहता है. यह जानकारी देते हुए सृष्टि ने बताया कि 16 नवंबर को भारत-श्रीलंका मैच के दौरान काया द्वारा क्रिकेटरों को सर्विस दी गयी. शोएब अख्तर ने विशेष तौर पर काया की सर्विस को काफी पसंद किया. मेन रोड स्थित काया स्कीन एंड हेयर एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए नामांकन जारी है. इसमें एक बैच में 10 महिलाओं को काया के एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. इसमें बेसिक कोर्स, डिप्लोमा व एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है. लगन को देखते हुए ब्राइडल मेकअप व प्री ब्राइडल पैकेज पेश किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें