29 और छह दिसंबर को ली जायेंगी बसेंवरीय संवाददातारांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बसों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने की. उन्होंने कहा कि रांची जिले में दो चरणों में चुनाव होना है. द्वितीय चरण में तमाड़ व मांडर में होनेवाले मतदान के लिए स्कूली बसों को 29 नवंबर को सौंप देने का निर्देश दिया. संत थॉमस स्कूल, विशप वेस्टकॉट ब्याज व गर्ल्स स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, सरला-बिड़ला पब्लिक स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल पुंदाग की बसों को द्वितीय चरण में लगाया जायेगा. दो दिसंबर को मतदान के बाद इवीएम डमा करने के बाद बसों को मुक्त कर दिया जायेगा. शेष अन्य सभी विद्यालयों की बसों का उपयोग तृतीय चरण के मतदान के समय किया जायेगा. तृतीय चरण के लिए छह दिसंबर से बसें ली जायेगी. नौ दिसंबर को मतदान के बाद रात्रि में बसें रिलीज कर दी जायेंगी. उपायुक्त ने ड्राइवर, कंडक्टर, सह चालक से वोटिंग में भाग लेने के लिए फार्म 12 भर कर जमा करने का आग्रह किया. प्राचार्यों व प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि अपने छात्रों के माध्यम से मतदान के लिए संकल्प पत्र अभिभावकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा शिक्षकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर उपायुक्त, डीटीओ नागेंद्र पासवान, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, प्रतिनिधि व वाहन कोषांग के लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चुनाव में स्कूल बसों का होगा उपयोग, दो चरण में जमा करें बस
29 और छह दिसंबर को ली जायेंगी बसेंवरीय संवाददातारांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बसों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement