हेडिंग ::: मतदान के दिन सभी संस्थान बंद रखें, कर्मचारियों को दें छुट्टी होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट होम संचालकों के साथ बैठक तसवीर ट्रैक पर हैरांची . उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को होटल प्रबंधकों, रेस्तरां मालिकों, बैंक्वेट होम संचालकों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री को प्रत्येक होटल, रेस्तरां के बाहर प्रवेश द्वार पर अवश्य लगायें. उपायुक्त ने सभी प्रबंधकों-संचालकों को निदेश दिया कि नौ दिसंबर 2014 को अवकाश घोषित करें, जिससे आप एवं आपके कर्मचारी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर सके. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि यदि शादी की पार्टियों का संचालन किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा आयोजित की गई हो, तो इसकी सूचना अवश्य दें. उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व कोई भी बाहरी व्यक्ति या समूह रुके, तो इसकी भी सूचना जरूर दें. ग्राम प्रधानों के साथ की बैठकउपायुक्त ने ग्राम जागरूकता समूह, ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि मांडर एवं तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदाता परची का वितरण 20 से 24 नवंबर तक किया जायेगा. शेष रांची, हटिया, कांके, खिजरी तथा सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता परची का वितरण 27, 28, 29 एवं 30 नवंबर को किया जायेगा. उपायुक्त ने ग्राम प्रधानों से कहा कि यदि किसी उम्मीदवार द्वारा हडि़या, दारू, खस्सी-भात इत्यादि का आयोजन किया जा रहा हो तो इसकी सूचना जिला निर्वाचन को अवश्य दें. सात दिसंबर की संध्या 5 बजे के बाद से चुनाव समाप्ति तक कोई भी शराब दुकान खुली नहीं रहेगी, यदि खुलती है तो इसकी सूचना भी उपलब्ध करायंे. पेट्रोल पंप प्रबंधकों के साथ बैठक पेट्रोल पंप के प्रबंधकों के साथ बैठक कर पेट्रोल पंपों के व्यय से संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्हंे निर्वाचन के दिन कर्मियों को अवकाश देने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी पलटू महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
हेडिंग ::: मतदान के दिन सभी संस्थान बंद रखें, कर्मचारियों को दें छुट्टी होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट होम संचालकों के साथ बैठक तसवीर ट्रैक पर हैरांची . उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को होटल प्रबंधकों, रेस्तरां मालिकों, बैंक्वेट होम संचालकों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement