23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मत के बाद टी-63 डंपर परियोजना के हवाले…..ओके

तस्वीर 01 -विभागीय स्तर पर करायी गयी मरम्मत से हुई लाखों की बचतपिपरवार. अशोक परियोजना की क्षतिग्रस्त 60 टन क्षमता वाले टी-63 डंपर को मरम्मत के बाद मंगलवार को परियोजना के हवाले कर दिया गया. पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने इसका उदघाटन किया. तीन करोड़ की लागत वाली उक्त मशीन की मरम्मत विभागीय स्तर पर […]

तस्वीर 01 -विभागीय स्तर पर करायी गयी मरम्मत से हुई लाखों की बचतपिपरवार. अशोक परियोजना की क्षतिग्रस्त 60 टन क्षमता वाले टी-63 डंपर को मरम्मत के बाद मंगलवार को परियोजना के हवाले कर दिया गया. पिपरवार महाप्रबंधक चरण सिंह ने इसका उदघाटन किया. तीन करोड़ की लागत वाली उक्त मशीन की मरम्मत विभागीय स्तर पर करने में लगभग 65 लाख रुपये खर्च हुए है. मालूम हो कि चार मार्च 2012 को माओवादियों द्वारा अशोक परियोजना में जलायी गयी 13 मशीनों में से उक्त मशीन अंतिम थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार बीइएमएल कंपनी द्वारा उक्त मशीन की मरम्मत के लिए 1.5 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया था. स्थानीय प्रबंधन ने मुख्यालय की अनुमति से मरम्मत का काम विभागीय स्तर पर करा कर कंपनी के लाखों रुपये बचाये. मौके पर पर आइएच खान, एके ओझा, भगवान सिंह, एलएन राणा, बीके सिन्हा, प्रशांत कुमार, वीएन सिंह, एसडी बैठा, बिनोद कुमार, सीके गुहा, जयशंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार, मो नौशाद, लगन महतो, आरके भगत, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें