नामकुम. महिलौंग स्थित सरला-बिरसा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों तथा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इस दौरान मुनी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने शिक्षकों को पढ़ाई के रोचक तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में ही कठिन माने जानेवाले विषयों के प्रति एक समझ विकसित करने के लिए कहा. श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्घति में बच्चे 20 सालों तक पढ़ाई करते हैं, उसके बाद कैरियर बनाने की अंधी दौड़ में फंस कर सिर्फ भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं़ शिक्षकों का यह प्रयास होना चाहिए कि छात्र किसी की कॉपी न बनें, बल्कि खुद की अगल पहचान बनायें़ श्री ठाकुर ने ज्ञान व जानकारी में फर्क को समझाते हुए कहा कि दुनिया हमेशा आविष्कारकों को याद रखती है, उनका प्रयोग करनेवालों को नहीं़ इसलिए बच्चे शुरुआती दौर से ही रचनात्मक बनें, उनकी प्रतिभा निखरे तथा हर बच्चे को मौका मिले, यह एक अच्छे स्कूल या शैक्षणिक संस्थान की पहचान होती है़ मौके पर स्कूल के प्रबंधक प्रदीप वर्मा, प्राचार्या पूनम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
छात्र-शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नामकुम. महिलौंग स्थित सरला-बिरसा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों तथा शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इस दौरान मुनी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने शिक्षकों को पढ़ाई के रोचक तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में ही कठिन माने जानेवाले विषयों के प्रति एक समझ विकसित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement