28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरायालाल पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

फोटो……..सुनील……देंगेखेल से बढ़ती है संगठन की भावना लाइफ रिपोर्टर @ रांचीखेल से संगठन की भावना जागृत होती है. संगठन में ही शक्ति है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. बच्चों को खेल में अवश्य ध्यान देना चाहिए. आउट डोर गेम स्वास्थ्य के लिहाज से सर्वोत्तम है. हमारी जीवनशैली ऐसी हो गयी है, हम खेल से […]

फोटो……..सुनील……देंगेखेल से बढ़ती है संगठन की भावना लाइफ रिपोर्टर @ रांचीखेल से संगठन की भावना जागृत होती है. संगठन में ही शक्ति है. खेल से शरीर स्वस्थ रहता है. बच्चों को खेल में अवश्य ध्यान देना चाहिए. आउट डोर गेम स्वास्थ्य के लिहाज से सर्वोत्तम है. हमारी जीवनशैली ऐसी हो गयी है, हम खेल से दूर होते जा रहे हैं. फिरायालाल स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सह अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टर इंद्रजीत सिंह ने ये बातें कहीं. स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को मशाल जला कर की गयी. खेलकूद समारोह पूरे सप्ताह चलेगा. आज की प्रतियोगिता प्री प्राइमरी वर्ग के बीच आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय के कप्तान नवीन कुमार ने खेल-भावना की शपथ दिलायी. हस्तनिर्मित पुष्पगुच्छ से किया स्वागतकार्यक्रम से पूर्व स्कूल के छात्रों ने खुद से बनाये पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया. स्कूल की निदेशक ऋतुल मुंजाल ने सम्मान स्वरूप चादर व स्मृति चिह्न भेंट की. बच्चों ने सस्वर गीता का पाठ भी किया. बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए स्कूल की शिक्षा निदेशक सुषमा मुंजाल, प्राचार्य एके द्विवेदी, जूनियर विंग की इंचार्ज प्रेरणा मुंजाल, संजीव कुमार के अलावा प्रबंध समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे. मैत्री हाउस ने जीते सर्वाधिक मेडलमंगलवार को कुल 10 प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें आनंद हाउस ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर, मैत्री हाउस ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रांेज मेडल जीते. ज्ञान हाउस ने एक गोल्ड व दो सिल्वर जीते. वहीं शांति हाउस ने दो सिल्वर और तीन ब्रांेज मेडल जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें