फोटो:- 1सपीएच01- प्रेस वार्ता में बोर्ड के पदाधिकारीहैदरनगर,पलामू.जपला-छतरपुर रोड स्थित गणेश लॉज में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट चुनाव होता है. नागरिकों को मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार मिला है. इसका इस्तेमाल हर परिस्थिति में करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिहाज से बोर्ड ने सात टीम बनायी है. सातों टीमें झारखंड के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है. ऑल इंडिया उलेमा बोड के झारखंड प्रभारी मौलाना मेहंदी हसन चिश्ती ने कहा कि दल में शामिल उलेमा गांव, टोला , मुहल्ला में पहुंच कर मुसलिम मतदाताओं को सौ फीसदी मतदान करने का अ ान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनसे यह भी अ ान किया जा रहा है कि वे ऐसे प्रत्याशी को एकजुट होकर अपना मत दें, जो मुसलमानों की समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो. उन्होंने कहा कि मंगलवार से हुसैनाबाद विस क्षेत्र के गांव गांव में जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. इस अभियान के तहत यह भी बताया जा रहा है कि वादाखिलाफी करने वाले प्रत्याशियों को न चुनंे. ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो कम से कम क्षेत्र में जनससमयाओं के निदान हेतु बीस दिन रहने वाला हो. मौके पर बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव बूनई हसनी , संगठन सचिव अब्दुल सलाम खां व राष्ट्रीय प्रवक्ता बादशाह खां शामिल थे.
… ओलेमा बोर्ड भी जागरूकता अभियान में जुटा
फोटो:- 1सपीएच01- प्रेस वार्ता में बोर्ड के पदाधिकारीहैदरनगर,पलामू.जपला-छतरपुर रोड स्थित गणेश लॉज में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट चुनाव होता है. नागरिकों को मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार मिला है. इसका इस्तेमाल हर परिस्थिति में करना जरूरी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement