झरिया: झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बने पंडित दीनदयाल भवन सभागार में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2014 की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में झारखंड से लोकसभा की सभी 14 सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी को उपहार देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की सोच राष्ट्रीय दलों के अनुरूप नहीं है. राष्ट्रपति शासन में ईमानदार अधिकारियों को दरकिनार किया जा रहा है. राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार को हटाया जाना इसका उदाहरण है.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी रमापति त्रिपाठी ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की राजनीति करती है, व्यवसाय नहीं. पूर्व उप मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गंठबंधन की सरकार से न तो भाजपा को कोई लाभ हुआ, न ही आम जनता को. मुंडा सरकार में भाजपा के सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती थी, जबकि गंठबंधन दल के नेताओं की खूब चली.