रांची: बोड़ेया में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुटों में रविवार को जम कर मारपीट हुई. मारपीट में भागलपुर निवासी कुद्दूस अंसारी, युनूस अंसारी, कलीम अंसारी व हलीम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में कुद्दूस अंसारी (48) की मौत हो गयी.
इस घटना के बाद भारी संख्या में बड़गाईं बस्ती के लोग रिम्स पहुंचे और हंगामा किया. इधर, घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से वहां सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिये गये थे. देर रात तक बस्ती के लोग वहां जमे हुए थे. इधर, घटना के बाद बड़गाईं में तनाव की स्थिति है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली सह सदर डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा, लालपुर इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, सदर ,बरियातू और गोंदा थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे.
बीच-बचाव करने पहुंचे थे कुद्दूस अंसारी
जानकारी के अनुसार घटना रविवार को दिन के करीब एक बजे की है. बोड़ेया और बड़गाईं बस्ती के बीच एक नदी है. वहां कुछ लड़कियां स्नान कर रही थीं. इसी दौरान छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ और दो गुटों में मारपीट शुरू हो गयी. हंगामा देख कुद्दूस अंसारी वहां बीच-बचाव करने पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने उन पर दाउली से हमला कर दिया, जिससे कुद्दूस और अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में गांव में तनाव व्याप्त हो गया. इधर, घायलों को देखने सांसद प्रतिनिधि और बड़गाईं निवासी दिलावर खान भी रिम्स पहुंचे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.