25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित मनिका सीट के गारू, महुआडांड़ व बरवाडीह की हकीकत

हेडलाइन…प्रचार-प्रसार कुंद, भोंपू भी खामोशगारू. मनिका विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पहले चरण में यहां चुनाव होना है. एक सप्ताह का समय बचा है. यहां 25 नवंबर को चुनाव होना निश्चित है. मगर विस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गारू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंड में चुनावी सरगरमी नगण्य है. उक्त क्षेत्रों के भ्रमण से ऐसा […]

हेडलाइन…प्रचार-प्रसार कुंद, भोंपू भी खामोशगारू. मनिका विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पहले चरण में यहां चुनाव होना है. एक सप्ताह का समय बचा है. यहां 25 नवंबर को चुनाव होना निश्चित है. मगर विस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गारू, महुआडांड़ एवं बरवाडीह प्रखंड में चुनावी सरगरमी नगण्य है. उक्त क्षेत्रों के भ्रमण से ऐसा नहीं लगता कि यहां चुनाव होना है. उक्त प्रखंड के गांवों में कहीं भी भोंपू की आवाज-सुनने को नहीं मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं को ही गांव-गिराव में घूमते, जनसंपर्क करते देखा जा रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्याशी वाहन में झंडे लगा कर घूमने से भी परहेज कर रहे हैं. गारू -महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालयों में कुछेक दल के ही प्रचार वाहन घूमते देखे जा रहे हैं. प्रचार, शोर के अभाव में मतदाता भी खामोश बैठे हैं. उक्त प्रखंडों के मुख्यालयों एवं इससे सटे गांवों में अलबत्ता चुनावी चर्चा देखने-सुनने को चाय आदि दुकानों, बाजारों में मिलते हैं. मगर दूर-दराज के गांवों के चौक-चौराहों में चुनावी चर्चा नगण्य है. मतदाताओं की खामोशी के कारण प्रत्याशी भी असमंजस की स्थिति में देखे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें