24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की हितैषी नहीं भााजपा: आदिवासी जन परिषद

फोटो सुनील संवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने कहा है कि आदिवासी और मूलवासियों को भाजपा से सावाधान रहना चाहिए. इसकी नीतियां उनके खिलाफ हैं़ सोमवार को होटल सूर्या में मीडिया से अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में आदिवासी धर्म कोर्ड, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं की सुरक्षा, […]

फोटो सुनील संवाददाता रांची आदिवासी जन परिषद ने कहा है कि आदिवासी और मूलवासियों को भाजपा से सावाधान रहना चाहिए. इसकी नीतियां उनके खिलाफ हैं़ सोमवार को होटल सूर्या में मीडिया से अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में आदिवासी धर्म कोर्ड, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं की सुरक्षा, पांचवी अनुसूची, पेसा कानून, समता निर्णय के अनुपालन आदि की बात नहीं है़ इसके उलट जमीन के अधिग्रहण को सरल बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून-2014 को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है़ इस चुनाव में आजसू ने भाजपा से गंठबंधन किया है, इसलिए इससे भी सावधान रहने की आवश्यकता है़ सरजन हंसदा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक डॉक्टर ने मात्र छह घंटे में 84 महिलाओं का बंध्याकरण किया, जिनमें से कई की मौत हो गयी़ उनमें 90 फीसदी महिलाएं आदिवासी थीं़ यह पूरे देश से आदिवासियों की जनसंख्या घटाने की साजिश का हिस्सा है़ अभय भुटकुंवर ने कहा कि आदिवासी जन परिषद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान का समर्थन करती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आदिवासी इस देश के मूल निवासी और आर्य विदेश से आये हैं. मौके पर उमेश लोहरा, परमेश्वर मुंडा, मंगल लोहरा, गोपाल बेदिया, राजीव रंजन मुंडा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें