– डीएवी जोनल लेवल एथलेटिक्स मीट संपन्न – ओवरऑल चैंपियन हजारीबाग जोन और रनअप धनबाद जोन बना फोटो : विमल देव लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास करना चाहिए. गलत कामों को कभी नहीं अपनाना चाहिए. आपमें असीमित क्षमता है. अभिरुचि के अनुसार ऐसी कोई भी चीज नहीं, जिसमें शत प्रतिशत मेहनत कर प्राप्त नहीं किया जा सकता. ये बातें डॉ केके नाग (पूर्व कुलपति रांची विवि) ने सोमवार को डीएवी जोनल लेवल एथलेटिक्स मीट में कहीं. उन्होंने कहा कि दुनिया रोज बदल रही है, संभावनाएं नयी-नयी आ रही है. आप अपनी प्रतिभा को आशानुरूप दिशा दे सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए अपने संस्कार, संस्कृति एवं मूल्यों का भी ख्याल रखें. डॉ एसके राय (पूर्व कुलपति कोलहान विवि) ने कहा कि ऊर्जा से ही कोई काम संभव हो सकता है और यह ऊर्जा युवाओं मंे बहुत है. आज के दौर में हमें जटिल विचार धाराओं के बीच अपने आप को स्थापित करने की प्रतिस्पर्द्धा है. अच्छे विचारों और इन जटिलताओं के बीच सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ने का प्रयत्न करें. ऐसा इनसान बनें, जो अच्छा सोच, समझ और अच्छे कामों को संपादित कर सकता है. समापन समारोह में डीएवी बरियातू, कडरू, गांधीनगर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ओवरऑल चैंपियन हजारीबाग जोन, ओवर ऑल रनअप धनबाद जोन, एथलेटिक्स विजेता बालक वर्ग में डीएवी बीएनएस गिरिडीह, बालिकाओं में डीएवी राजरप्पा, एकल चैंपियन बालिका वर्ग में जेनिफर एन तिर्की, निशा कुमारी व सपना कुमारी रही. बालक वर्ग में मुकेश कुमार, अमित कुमार यादव व अजय कुमार यादव रहे. इस अवसर पर उर्मिला सिंह, टीपी झा, डीके महतो, अरुण कुमार, एके झा, एचके सिंह, एचके झा, एमके सिन्हा, एसके मश्रा, तनुजा पाणिग्रही, एम मंडल, टीपी पती उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रतिभा से जीवन को दिशा दें : डॉ नाग
– डीएवी जोनल लेवल एथलेटिक्स मीट संपन्न – ओवरऑल चैंपियन हजारीबाग जोन और रनअप धनबाद जोन बना फोटो : विमल देव लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची : हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास करना चाहिए. गलत कामों को कभी नहीं अपनाना चाहिए. आपमें असीमित क्षमता है. अभिरुचि के अनुसार ऐसी कोई भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement