फ्लायर …चुनावी सभा में रामकृपाल यादव ने कांग्रेस, राजद व झामुमो पर निशाना साधा, कहाराजद सुप्रीमो मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन झारखंड में प्रत्याशी खड़ा कर राज्य को फिर अस्थिरता की ओर धकेलना चाह रहे हैंसरकार बनी, तो दूर होगी राज्य की समस्या : सुशील मोदी17 मनिका 1…सभा को संबोधित करते रामकृपाल यादव.17 मनिका 2…चुनावी सभा में उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, मनिकायूपीए के लोग झारखंड की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम करे रहे हैं. राज्य में कांग्रेस, राजद व झामुमो की सरकार चल रही है. लेकिन मनिका में उक्त तीनों पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा कर लोगों को गुमराह कर रही हैं. यह बातें केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव ने चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव कि यह स्थिति है कि वह मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते. लेकिन वह झारखंड में अपना प्रत्याशी खड़ा कर फिर से राज्य को अस्थिरता की ओर धकेलना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान हो जाने की जरूरत है़ श्री यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं परिवार की पार्टी बन कर रह गयी है़ इसलिए लोकसभा चुनाव में मुझे पार्टी से निकाल कर अपनी बेटी को चुनाव लड़वाया़ लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. सभा में बिहार प्रदेश प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की बहुमत की सरकार बनी, तो समस्याओं पर विराम लगा दिया जायेगा़ उन्होंने लोगों से वायदा किया कि अगर राज्य में बहुमत की सरकार बनने के बाद कार्य नहीं हुआ, तो किसी को भी आपसे वोट मांगने का अधिकार नहीं रहेगा़ सभा को प्रत्याशी सह विधायक हरिकृष्ण सिंह ने भी संबोधित किया़ अध्यक्षता मनिका विस चुनाव प्रभारी कौशलनाथ शाहदेव ने की. मौके पर चुनाव प्रभारी राजेश्वर प्रसाद यादव, रघुपाल सिंह, राजधनी यादव, लव कुमार दुबे, धर्मजीत राय, विश्वनाथ राय, महेंद्र वैद्य, राजेश्वर यादव, सुरेश सिंह, कौशल किशोर प्रसाद, प्रदीप सिंह, भरदुल सिंह, योगेंद्र केरकेट्टा, सुदेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
हेडिंग …जनता की आंखों में धूल झोंक रहा यूपीए
फ्लायर …चुनावी सभा में रामकृपाल यादव ने कांग्रेस, राजद व झामुमो पर निशाना साधा, कहाराजद सुप्रीमो मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन झारखंड में प्रत्याशी खड़ा कर राज्य को फिर अस्थिरता की ओर धकेलना चाह रहे हैंसरकार बनी, तो दूर होगी राज्य की समस्या : सुशील मोदी17 मनिका 1…सभा को संबोधित करते रामकृपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement