24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समितियों को स्वालंबन देना प्राथमिकता : अजय

फोटो 14 विचार रखते पदधारीफोटो 15 उपस्थित सहकारी प्रतिनिधि.सेमिनार का आयोजनखूंटी . झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन रांची, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ दिल्ली की ओर से सोमवार को यहां सेमिनार का आयोजन किया गया. को-ऑपरेटिव मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन अध्यक्ष अजय कच्छप ने किया. उन्होंने सभी समिति से झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन से जुड़ने का […]

फोटो 14 विचार रखते पदधारीफोटो 15 उपस्थित सहकारी प्रतिनिधि.सेमिनार का आयोजनखूंटी . झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन रांची, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ दिल्ली की ओर से सोमवार को यहां सेमिनार का आयोजन किया गया. को-ऑपरेटिव मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन अध्यक्ष अजय कच्छप ने किया. उन्होंने सभी समिति से झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन से जुड़ने का आह्वान किया. वित्तीय सहायता व अनुदान के लिए समितियों को कार्य प्रोजेक्ट देने को कहा गया. कहा : फेडरेशन की कोशिश समितियों को ज्यादा से ज्यादा स्वावलंबी बनाने की है. सहायक निबंधक जगमनी टोप्पो ने कहा कि खूंटी जिला में उन्नत किस्म की लाह की खेती होती है. समितियों को ज्यादा से ज्यादा लाख उत्पादन के लिए फेडरेशन सहयोग करेगा. मौके पर समितियों की समस्याआंे की जानकारी ली गयी. मौके पर रमेश कुमार, अमित कच्छप, विदेशी पातर, सुनील गुडि़या, महावीर उरांव, देवनाथ महतो, रूपनारायण मुंडा, भोला गुप्ता व शशिकांत सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिला के 150 सहकारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें