हेडलाइन…भाजपा ने पांच माह में ही कई कार्य कियेनगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में गोंसाइबाग के मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हर गांव में बिजली, पीने का पानी पहुंचे, बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस पहुंचे, छात्रों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, ऐसी व्यवस्था करनी है. नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत कुछ दिया. आज हमारे प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर जब हिंदी में भाषण देते हैं, तो गर्व से छाती फूल जाता है. उन्होंने कहा कि पहले मौनी बाबा (मनमोहन) जब विदेशों में जाते थे तो अंगरेजी में लिखा भाषण पढ़ कर वापस आते थे. मनमोहन को कोई पूछता नहीं था. अब पूरी दुनिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने लिए बाट जोह रही है. श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा (राहुल गांधी) पूछते हैं कि पांच माह में भाजपा ने क्या किया. श्री शाह ने पांच माह के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि डीजल व पेट्रोल के दाम घटे, महंगाई घटी, विदेश नीति में बदलाव आया, सुरक्षा नीति बदला तथा विकास की यात्रा तेज हुई. उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासन काल में 2 जी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, टैंक घोटाला, खेल घोटाला, आदर्श सोसाइटी घोटला हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने कोयला को भी नहीं छोड़ा. 59 लाख करोड़ रुपये की कोयला चोरी की. श्री शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार खदानों की नीलामी करेगी. खदानों की नीलामी से झारखंड को ढ़ाई लाख करोड़ मिलेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि क्षेत्रीय दल व निर्दलीयों से झारखंड का भला नहीं हो सकता. देश की अर्थव्यवस्था में गरीब की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए श्री मुंडा ने मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बहुमत के अभाव में प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो सका. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने से पूर्व चुनावी सभा को उत्तरप्रदेश के एमएलसी महेंद्र सिंह, जयप्रकाश चतुर्वेदी, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, शकुंतला जायसवाल, जिप सदस्य गीता देवी, बसंत यादव, रामकृपाल दुबे, अजय प्रताप देव आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल्२ा ने किया.
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा
हेडलाइन…भाजपा ने पांच माह में ही कई कार्य कियेनगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर सीट के भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में गोंसाइबाग के मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हर गांव में बिजली, पीने का पानी पहुंचे, बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस पहुंचे, छात्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement