फोटो : 1 संबोधित करते बंधु तिर्की व उपस्थित झाविमो के पदाधिकारीटीएमसी व झाविमो की बैठक बेड़ो. राष्ट्रीय पार्टियां झारखंड में हाइटेक चुनाव प्रचार कर रही है. भाजपा मोदी व कांग्रेस सोनिया के नाम पर वोट मांग रही है. दोनों के पास झारखंड के मुख्यमंत्री लायक कोई नेता नहीं हैं. ये बातें मांडर विधानसभा सीट से टीएमसी के घोषित प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कही. वे सोमवार को बेड़ो स्थित झाविमो कार्यालय में पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर बाबूलाल मरांडी ही ले जा सकते हैं. मोरचा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक, अनुसूचित जनजाति मोरचा अध्यक्ष अजय भगत, बेड़ो प्रखंड अध्यक्ष भवाणी शरण साहू, चान्हो अध्यक्ष शशि कुमार साहू, इटकी प्रखंड अध्यक्ष मो इबरार, लापुंग प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला व महिला अध्यक्ष जयंती देवी भी बैठक को संबोधित किया. कहा : झाविमो व टीएमसी के बीच गंठबंधन है. इसी गंठबंधन के तहत पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में हम सबों को जुट जाना चाहिए. अध्यक्षता झाविमो केंद्रीय सदस्य गोपाल उरांव ने की. मौके पर झाविमो के अमित पांडेय, अजीत सिंह, राजकुमार, प्रदीप पहान, नेजाम अंसारी, सुषमा टोप्पो, बीना कुमारी, टीएमसी के नवल किशोर सिंह, मचकुर सिद्दीकी, मुदसीर हक सहित अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शाहीद जफर ने दिया.
BREAKING NEWS
हाइटेक प्रचार हो रही है : बंधु
फोटो : 1 संबोधित करते बंधु तिर्की व उपस्थित झाविमो के पदाधिकारीटीएमसी व झाविमो की बैठक बेड़ो. राष्ट्रीय पार्टियां झारखंड में हाइटेक चुनाव प्रचार कर रही है. भाजपा मोदी व कांग्रेस सोनिया के नाम पर वोट मांग रही है. दोनों के पास झारखंड के मुख्यमंत्री लायक कोई नेता नहीं हैं. ये बातें मांडर विधानसभा सीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement