– डॉ हेडगेवार की जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत – राष्ट्र संवर्धन समिति की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन तसवीर : सुनील की वरीय संवाददाता , रांची मैं का विचार छोड़ते हुए हम की नीति अपनायेंगे तो हमारी शक्ति को और बल मिलेगा. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य ने रविवार को ‘पथ निर्माता डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार’ विषय पर राष्ट्र संवर्धन समिति की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि डॉ हेडगेवार सादगी के प्रतिमूर्ति थे. दिखावा व प्रचार प्रसार से कोसों दूर रहते हुए अपने काम में विश्वास करनेवाले डॉ हेडगेवार की जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत है. सर संघ का पद लेने से इनकार कर दिया थाडॉ हेडगेवार ने 1929 में हुए सम्मेलन में सर संघ चालक का पद लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि इतने सम्मानित लोगों के रहते हुए मैं यह पद नहीं ग्रहण कर सकता हूं. बाद में सबों की जिद पर उन्होंने इस पद को संभाला और कहा कि मैं आरएसएस का जन्मदाता नहीं हूं, बल्कि आप सभी हमारे ही तरह हैं. मैं हमेशा संघ के हित में कार्य करते रहूंगा. यह उनकी सादगी का प्रतीक था. भगवा ध्वज देश की संस्कृति एकता का प्रतीकडॉ वैद्य ने कहा कि भगवा ध्वज देश की संस्कृति एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस ध्वज को देख कर हमें शांति व ऊर्जा के अलावा खुशी मिलती है. डॉ हेडगेवार का यह मानना था कि यह झंडा हमें अपनी अलग पहचान देगा और हमारी संस्कृति व एकता के बारे में जानकारी देगा. संघ का कार्यकर्ता हमेशा इस झंडे की रक्षा करेगा और देश के लिए जीयेगा और मरेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धिनाथ सिंह ने की. सचिव अशोक श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश कराया. संचालन राजीव कमल ने किया. राजेंद्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन व मनोज भारद्वाज के शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, अजय कुमार, अनिल ठाकुर, डा रश्मि, विवेक, हेमा सिंह, शक्तिनाथ लाल दास, शशिकांत द्विवेदी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मैं नहीं, हम की नीति अपनायें : डा मनमोहन वैद्य
– डॉ हेडगेवार की जीवनी से हमें सीख लेने की जरूरत – राष्ट्र संवर्धन समिति की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन तसवीर : सुनील की वरीय संवाददाता , रांची मैं का विचार छोड़ते हुए हम की नीति अपनायेंगे तो हमारी शक्ति को और बल मिलेगा. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement